मीटरों में मिला बाईपास, विभाग को लाखों के राजस्व का नुकसान

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मीटरों में गड़बड़ी पाई जा र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:49 PM (IST)
मीटरों में मिला बाईपास, विभाग को लाखों के राजस्व का नुकसान
मीटरों में मिला बाईपास, विभाग को लाखों के राजस्व का नुकसान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मीटरों में गड़बड़ी पाई जा रही है। अधिक लाइन लास होने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर मीटरों की जांच शुरू कर दी है। उपखंड अधिकारी की उपस्थिति में चार मीटरों की जांच की गई तो पता चला कि मीटर में छेद कर बाईपास किया गया है। अब उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। नेकपुर कलां शिवाजी कालोनी निवासी दो उपभोक्ताओं के यहां 26 जुलाई को विद्युत अधिकारियों ने कम यूनिट का बिल बनने पर टीम गठित कर जांच कराई। इसके अलावा दो अन्य मीटरों को भी सील किया गया था। उपखंड अधिकारी जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में मीटर विभाग के अवर अभियंता रतन चंद्र व तकनीशियन ग्रेड-2 शिवम तिवारी की टीम ने उपभोक्ताओं के सामने मीटरों की जांच की तो सामने आया कि मीटरों में छेद कर एक लाइन बाईपास की गई है। जांच के समय विभागीय टीम ने एक हजार वाट का हीटर लगाकर आपूर्ति दी, लेकिन मीटर पर कोई लोड नहीं दिखा। इससे स्पष्ट हो गया कि मीटर में बाईपास प्रभावी है। उपखंड अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्र में अभियान शुरू करा दिया गया है। ऐसे सभी मीटरों को सील कर जांच कराई जाएगी। जिन उपभोक्ताओं के मीटरों में गड़बड़ी मिली है उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने को तहरीर भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी