कलेक्ट्रेट से डीएम आवास तक फिर गरजा बुलडोजर

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी के आवास तक बाकरगंज मोहल्ला में शनि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:04 PM (IST)
कलेक्ट्रेट से डीएम आवास तक फिर गरजा बुलडोजर
कलेक्ट्रेट से डीएम आवास तक फिर गरजा बुलडोजर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी के आवास तक बाकरगंज मोहल्ला में शनिवार को एक बार फिर नगर मजिस्ट्रेट और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया।

जिला मुख्यालय को जीटी रोड से जोड़ने वाले हाईवे पर कलेक्ट्रेट से लेकर डीएम आवास तक बाकरगंज मोहल्ला में सड़क के एक ओर काफी संख्या में गरीब तबके के लोगों के घर हैं। अधिकांश ने सड़क पर अतिक्रमण कर मकान आगे बढ़ा लिए हैं। सड़क के दोनों ओर नगर पालिका की ओर से पेवर-ब्रिक की टाइलिग कर दी गई है। इसके चलते जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट अशोक मौर्य और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविद्र कुमार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे रखे हैं। प्रशासन की ओर से दो माह में तीसरी बार शनिवार को अभियान चलाकर बचा-खुचा अतिक्रमण भी हटवा दिया। नगर पालिका से संबद्ध पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सुहेल अहमद ने नाप-जोख की। इस दौरान आफीसर्स कालोनी के सामने मकान के बाहर फुटपाथ पर स्पष्ट रूप से बढ़ाकर डाली गई टीन को बुलडोजर ने ढहा दिया। कुछ लोगों ने आपत्ति करने का प्रयास किया तो नगर मजिस्ट्रेट ने वहां मौजूद कोतवाली पुलिस को सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे लोगों को कोतवाली भेजने के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट ने लोगों को दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

chat bot
आपका साथी