बुद्ध महोत्सव की अनुमति नहीं, कोविड नियमों के तहत होगी पूजा-अर्चना

संवाद सूत्र संकिसा जिला प्रशासन ने 30 व 31 अक्टूबर को संकिसा में बुद्ध महोत्सव के आयोजन की अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:35 AM (IST)
बुद्ध महोत्सव की अनुमति नहीं, कोविड नियमों के तहत होगी पूजा-अर्चना
बुद्ध महोत्सव की अनुमति नहीं, कोविड नियमों के तहत होगी पूजा-अर्चना

संवाद सूत्र, संकिसा : जिला प्रशासन ने 30 व 31 अक्टूबर को संकिसा में बुद्ध महोत्सव के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। कोविड नियमों के तहत मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाएगी। बाहरी जनपदों की भीड़ रोकने के लिए मैनपुरी व एटा जनपदों की सीमा पर बैरियर लगाकर शुक्रवार सुबह से ही चेकिग शुरू कर दी जाएगी। थानाध्यक्ष ने इसके लिए फोर्स की मांग की है।

संकिसा स्थित धम्मा लोको बुद्ध बिहार की ओर से हर वर्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। कोविड-19 का प्रकोप होने के कारण प्रशासन ने इस बार महोत्सव की अनुमति नहीं दी। महोत्सव में देश-विदेश के अनुयायियों का जमावड़ा लगता था। बुद्ध बिहार के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य ने बताया कि शुक्रवार को वह बुद्ध बिहार हॉल में पूजा-अर्चना का आयोजन करेंगे। बाहर पंडाल भी लगाया जाएगा। 200 लोगों के पूजा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है। उन्हें मास्क आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। बाहरी भीड़ रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। 31 अक्टूबर की सुबह वह लोग कोविड नियमों के तहत धम्म यात्रा लेकर धार्मिक स्थल पर जाएंगे। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महोत्सव की अनुमति नहीं है। मंदिरों में पूजापाठ पर रोक नहीं है। उसमें भी कोविड नियमों का पालन करना होगा। धार्मिक स्थल पर पूजा व परिक्रमा करने के लिए 150 से 200 लोग ही दूरी बनाकर प्रवेश कर पाएंगे। सभी को मास्क लगाना होगा। सैनिटाइजर भी उपलब्ध रहेगा। बाहरी जनपदों की भीड़ न आ सके इसलिए मैनपुरी व एटा जिले की सीमा पर बैरियर लगाकर सुबह से चेकिग की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजकर चार थानाध्यक्ष, 10 दारोगा, एक कंपनी पीएसी, महिला कांस्टेबल व अन्य फोर्स की मांग की है।

chat bot
आपका साथी