संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

बक्से का ताला तोड़कर चोरी मोहम्मदाबाद गांव रोहिला निवासी मसाल सिंह के घर रविवार रात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:44 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

बक्से का ताला तोड़कर चोरी

मोहम्मदाबाद : गांव रोहिला निवासी मसाल सिंह के घर रविवार रात चोर घुस गए। चोरों ने बक्से का ताला तोड़ दिया और उसमें रखी दो जोड़ी तोड़ियां व बिछिया चोरी कर ले गए। इसके बाद चोर गांव के गजेंद्र सिंह के घर में घुसे। पुत्री मनीषा ने चोर देख शोर मचा दिया। इस पर ग्रामीणों ने दो चोरों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिद ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। -संसू संकिसा महोत्सव में होगा महापरित्राण पाठ

संकिसा : संकिसा महोत्सव के अंतर्गत महासमता बुद्ध विहार पर 19 व 20 अक्टूबर को भंते चेतिसिक बोधि की अध्यक्षता में भिक्षुगणों द्वारा महापरित्राण पाठ का आयोजन किया जाएगा। बुद्ध विहार के सचिव भिक्षु नागसेन थेरो ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष भी क्षेत्र के उपासकों को सीमित संख्या में आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। चेतिसिक बोधि ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही बुद्ध महोत्सव संपन्न होगा। -संसू प्रधानों को जानकारी दी

नवाबगंज : ब्लाक सभागार में गठबाया, बराबिकू, सिलसंडा व कुरार की ग्राम पंचायतों के प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक महेंद्र गंगवार, सौरभ गुप्ता, अरविद श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत मयंक गौर ने प्रधानों को ग्राम पंचायतों के कोरम, दायित्वों, विशेषाधिकार आदि के बारे में जानकारी दी। -संसू श्मसान घाट तक रास्ता बनवाने की मांग

शमसाबाद : भाकियू जिलाध्यक्ष रामबहादुर ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि ढाई घाट गंगा तट पर श्मसान घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता सही नहीं है। जिससे दाह संस्कार करने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलस्तर बढ़ने पर रास्ते में पानी भर जाता है। उन्होंने मिटटी डलवाकर रास्ता बनवाए जाने की मांग की। एसडीएम सुनील कुमार यादव ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। -संसू वांछित गिरफ्तार

नवाबगंज : पुलिस ने न्यायालय से लंबे समय से वांछित चल रहे गांव नगला झब्बू सिंह निवासी रामवीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को रामवीर का चालान कर दिया। -संसू

chat bot
आपका साथी