संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

घर आया युवक नकदी जेवर लेकर चंपत नवाबगंज कस्बा निवासी महिला के घर गांव सिरोली निवासी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:36 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

घर आया युवक नकदी जेवर लेकर चंपत

नवाबगंज : कस्बा निवासी महिला के घर गांव सिरोली निवासी युवक का आना जाना है। रविवार शाम युवक ने महिला से पांच सौ रुपये उधार मांगे। महिला ने अपने बक्से से रुपये निकालकर दे दिए। सोमवार सुबह महिला ने बक्सा खोलकर देखा, तो उसमें दस हजार रुपये व जेवर नहीं थे। महिला बाइक से पड़ोसी के साथ नामजद युवक के घर पहुंची और रुपये व जेवर मांगे। युवक के स्वजन ने महिला को मारपीट कर भगा दिया। महिला ने युवक व उसके स्वजन के खिलाफ तहरीर दी। -संसू

पुत्र ने तोड़फोड़ कर मां को पीटा

नवाबगंज : गांव नगला डिलारा निवासी चंदावती देवी पत्नी स्व. रामखिलाड़ी शाक्य की उनके पुत्र से कहासुनी हो गई। सोमवार सुबह चंदावती घर के बाहर सफाई कर रही थी। नामजद पुत्र ने घर के अंदर जाकर सामान में तोड़फोड़ की और विरोध करने पर चंदावती को गाली गलौज कर मारपीट कर दी। चंदावती ने पुत्र पर बक्से से जेवर आदि सामान निकालने का आरोप लगाया। चंदावती ने नामजद पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ तहरीर दी। -संसू कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

संकिसा : अचरा चौकी इंचार्ज शंकरानंद ने रविवार को जनपद एटा थाना नयागांव के ग्राम कुड़ा निवासी श्याम सिंह व जालेंद्र को मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव बसई खेड़ा तिराहे से दस - दस लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा ने बताया कि दोनों को थाने से ही जमानत दे दी गई। -संसू वांछित गिरफ्तार

कंपिल : थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर सोमवार सुबह क्षेत्र के गांव कटिया चौराहे से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे एक शातिर को दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम फैसल निवासी कोतवाली कायमगंज के गांव रायपुर निवासी बताया। पकड़े गए आरोपित को सोमवार दोपहर जेल भेज दिया गया। -संसू

chat bot
आपका साथी