संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

जमीन के विवाद में दंपती के साथ मारपीट जहानगंज गांव अदमापुर निवासी इंद्रपाल ने गांव के महेश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:31 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

जमीन के विवाद में दंपती के साथ मारपीट

जहानगंज : गांव अदमापुर निवासी इंद्रपाल ने गांव के महेश चंद्र, रमेश चंद्र, प्रभात तथा सुखराम के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई। जिसमें कहा कि गुरुवार को आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत उसने थाने जाकर की। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी मीना देवी के साथ सुबह दरवाजे पर आग ताप रहे थे। आरोपित गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों एवं सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया। -संसू साले को पीटकर बहन को घर से निकालने की धमकी

शमसाबाद : जनपद शाहजहांपुर थाना जलालाबाद क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि बहन की शादी थाना क्षेत्र के गांव में की थी। बहन को प्रताड़ित करने की जानकारी पर गुरुवार शाम उसे देखने आए थे। बहनोई ने उनके साथ गाली गलौज कर बहन के साथ भी मारपीट की। विरोध पर बहन को घर से निकाल देने की धमकी दी है। थाना प्रभारी मनोज भाटी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। -संसू बाइकों की टक्कर में दो घायल

कमालगंज : गांव शेरपुर सराय निवासी मोनू शुक्रवार सुबह बाइक से कमालगंज बाजार आ रहा था। रामलीला मैदान के पास सामने से आ रहे बाइक चालक जहानगंज थाना क्षेत्र के मेदा श्यामपुर निवासी सत्यवीर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। घायलों के स्वजन मौके पर पहुंच गए। इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों की छुट्टी कर दी। -संसू शराब भट्टी सहित एक आरोपित गिरफ्तार

संकिसा : मेरापुर थाना प्रभारी जगदीश वर्मा ने गांव उमरैल निवासी सोनू बहेलिया को शराब भट्टी मय उपकरण तथा 15 लीटर अवैध शराब सहित मौके पर पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर 50 लीटर लहन नष्ट कर आरोपित सोनू बहेलिया को गिरफ्तार किया। -संसू रुपये लेन देन को लेकर मारपीट

संकिसा : मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सबल निवासी संतोष उर्फ मंजू ने अपने भाई देवेंद्र यादव, अव्वल व उनके पुत्र अनुज के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई। जिसमें कहा कि उन्होंने देवेंद्र को रुपये उधार दिए थे। शुक्रवार को तकादा किया तो देवेंद्र गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर तीनों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पुलिस ने घायल संतोष उर्फ मंजू को सीएचसी मोहममदाबाद भेजा। -संसू

chat bot
आपका साथी