संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

सिलिडर में आग लगने से सामान जला नवाबगंज गांव सोना जानकीपुर निवासी जसवीर सिंह शाक्य सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:07 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

सिलिडर में आग लगने से सामान जला

नवाबगंज : गांव सोना जानकीपुर निवासी जसवीर सिंह शाक्य सोमवार दोपहर बाद घर में गैस चूल्हे पर चाय बना रहे थे। सिलिडर लीक होने से उसमें आग लग गई। जसवीर सिंह शोर मचाते हुए बाहर भागे। इसके बाद हिम्मत कर जसवीर ने जल रहे सिलिडर को बाहर निकाला। स्वजन व आसपास के लोगों ने मिट्टी व बोरा आदि डालकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। -संसू दहेज हत्या के आरोपित का चालान

संकिसा : थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन में विनीता का शव शुक्रवार को फंदे पर लटका मिला था। विनीता के चाचा थाना जहानगंज के गांव मझगवां निवासी रामपाल राठौर की तहरीर पर पति, सास सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पति विपिन राठौर को मेरापुर पुलिस ने उसी दिन हिरासत में लिया था। सोमवार विपिन की गिरफ्तारी पखना चौराहे से दर्शाकर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। अभी चार आरोपित पुलिस की पहुंच के बाहर हैं। -संसू युवक को पीटकर किया घायल

नवाबगंज : गांव दनियापुर हीरामन निवासी ब्रह्मानंद राजपूत सोमवार शाम घर के बाहर बैठे थे। गांव के ही नामजद युवक व उसके साथियों ने रंजिश को लेकर गाली गलौज किया। विरोध करने पर दबंगों ने ब्रह्मानंद राजपूत को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस को ब्रह्मानंद राजपूत ने गांव के ही चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल ब्रह्मानंद को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया। -संसू पीपल के पेड़ पर देवताओं का वास

मोहम्मदाबाद : गांव सलेमपुर के गमा देवी मंदिर में आयोजित श्रीरामकथा में आचार्य मनोज अवस्थी ने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ मत करो। पीपल के पेड़ पर देवताओं का वास होता है। पीपल शत प्रतिशत आक्सीजन देता है। सभी लोग एक-एक पीपल का पौधा लगाने का संकल्प लें। जिससे हमें आक्सीजन की कमी महसूस न हो। तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। कथा के बाद श्रीराम राज्याभिषेक में लोगों ने पूजन अर्चन किया। मंदिर प्रांगण में 2100 दीप जलाए गए। -संसू

chat bot
आपका साथी