संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

टेंपो की टक्कर से बाइक सवार घायल शमसाबाद गांव भकुसी निवासी रिजवान शुक्रवार देर शाम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:21 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

टेंपो की टक्कर से बाइक सवार घायल

शमसाबाद : गांव भकुसी निवासी रिजवान शुक्रवार देर शाम कस्बा से अपने घर जा रहे थे। तभी मोहल्ला मीरादरवाजा में टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रिजवान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रिजवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रिजवान को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। -संसू महिला को घायल किया

नवाबगंज : गांव कलौली महबुल्लापुर निवासी ममता देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह यादव सुबह मवेशियों को चारा डाल रहीं थी। परिवार के ही युवक ने रंजिश को लेकर गाली गलौज किया। विरोध करने पर युवक व उसके स्वजन ने ममता देवी को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। ममता देवी ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। -संसू रुपये मांगने पर युवक से अभद्रता

नवाबगंज : गांव नया गनीपुर निवासी सुनील कुमार सागर शुक्रवार गांव बीसलपुर बांगर में कबाड़ा खरीदने गया था। गांव के युवक ने पुराना सामान बेंचने के लिए सुनील से मोल भाव किया। भाव करने के बाद युवक ने सुनील से 4300 रुपये ले लिए। इसके बाद कबाड़ा देने से मना कर दिया। सुनील ने रुपये मांगे, तो युवक जातिसूचक गाली गलौज कर सुनील से मारपीट करने पर आमादा हो गया। सुनील ने नामजद युवक के खिलाफ तहरीर दी। -संसू मारपीट में महिला सहित पांच घायल

संकिसा : मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी श्यामपाल पुत्र रामगोपाल ने गांव के ही जितेंद्र, हीरालाल, ज्योति व आलमा के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई। जिसमें कहा कि उसने जितेंद्र को एक वर्ष पूर्व कुछ रुपये दिए थे। गुरुवार को रुपये वापस मांगे तो आरोपित गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके, मां रेवती, पिता रामगोपाल, बहन ममता व भाई रामपाल को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। -संसू मां से विवाद में पुत्र गिरफ्तार

कमालगंज : कस्बा के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी आयुष गुप्ता का शनिवार सुबह उसकी मां से विवाद हो गया। मां की शिकायत पर पहुंची पुलिस आयुष को थाने ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आयुष का शांतिभंग में चालान कर दिया। -संसू

chat bot
आपका साथी