संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कंपिल थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर मजरा जाति निवासी विपन कु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:10 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कंपिल : थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर मजरा जाति निवासी विपन कुमार ने बताया कि वह मंगलवार देर शाम अपने घर पर थे। उसी समय गांव के अशोक, पवन व कुलदीप घर के बाहर गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर घर में घुस आए और मारपीट कर दी। बंदूक सीने पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। स्वजन को आता देख हमलावर भाग गए। पीड़ित ने स्वजन के साथ थाने पहुंच मामले की तहरीर दी। थाना प्रभारी राजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। -संसू तीन कोटेदारों से स्पष्टीकरण तलब

अमृतपुर : खाद्य विभाग के वाट्सएप ग्रुप पर गलत मैसेज भेजने पर एसडीएम प्रीती तिवारी ने डबरी के कोटेदार रमेशचंद्र, हुसैनपुर राजपुर के कोटेदार सोनपाल शाक्य व दारापुर के कोटेदार संजीव कुमार को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है। एसडीएम ने बताया कि विभागीय ग्रुप में गलत मैसेज भेजने पर तीन कोटेदारों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। -संस पाक्सो एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

संकिसा : मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव ऊनरपुर निवासी पाक्सो एक्ट के आरोपित बृजकिशोर पुत्र रक्षपाल सिंह को महिला दारोगा इलासिंह ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया। गौरतलब है कि आरोपित बृजकिशोर ने पड़ोसी गांव की एक किशोरी के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की थी। उसी में वांछित चल रहा था। -संसू अलग-अलग मारपीट में चार का चालान

कमालगंज : थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी प्रताप सिंह की गांव के गजराज सिंह से जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को मारपीट हो गई। पुलिस ने प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गांव नगला टिकार निवासी आकाश को पड़ोसी अशोक के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। गांव कतरौली पट्टी निवासी छंगे व खेरे नगला निवासी अनुपम को पुलिस ने गाली गलौज करने के आरोप में पकड़ लिया। पुलिस ने बुधवार दोपहर चारों का शांतिभंग में चालान कर दिया। -संसू

टेंपो की टक्कर से मां-बेटा घायल

कमालगंज : गांव पेरी गढि़या निवासी 22 वर्षीय रामजी बुधवार सुबह बाइक से अपनी 62 वर्षीय मां सावित्री देवी को दवा दिलाने रजीपुर जा रहे थे। गांव जरारी के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में रामजी व सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। चालक टेंपो लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर दोनों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। -संसू साइकिल चोरी के आरोप में दो पकड़े

कंपिल : कोतवाली कायमगंज के गांव जिजपुरा निवासी सब्जी बेचने वाला क्षेत्र के गांव पुरौरी में आया था। रास्ते में बाग किनारे पुरौरी गांव निवासी दो युवक मिल गए। दोनों ने उसके साथ मारपीट कर साइकिल छीन ली। उसने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। -संसू

chat bot
आपका साथी