संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

मारपीट में चार का शांतिभंग में चालान जहानगंज गांव रतनपुर निवासी जितेंद्र व रामवीर के बी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:54 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

मारपीट में चार का शांतिभंग में चालान

जहानगंज : गांव रतनपुर निवासी जितेंद्र व रामवीर के बीच जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार सुबह कहासुनी हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और शांतिभंग में चालान कर दिया गया। गांव भोजापुर निवासी श्याम पाल व आशीष के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई और शांतिभंग में चालान कर दिया। -संसू दुर्घटना में दंपती समेत तीन घायल

कमालगंज : जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के नंदपुरवा बुढ़ा निवासी 28 वर्षीय हंसराम अपनी पत्नी सोमवती व पुत्री प्रांशी के साथ बाइक से गांव मेई में रिश्तेदार अहिबरन के घर गए थे। मंगलवार शाम वापस जा रहे थे। कतरौली पट्टी के पास पीछे से आ रही बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां से तीनों निजी अस्पताल चले गए। पुलिस ने बाइक व चालक को हिरासत में ले लिया। -संसू युवक ने मां को पीटा

संकिसा : मेरापुर थाना के गांव महमदपुर निवासी वंसवती पत्नी कुंवरसैन ने अपने पुत्र गजराज, उसकी पत्नी धनदेवी, बेटे राजकुमार तथा मेघनाथ की पत्नी मोतिनी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा कि आरोपितों ने उसे लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल मां वंसवती का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया। -संसू मारपीट में युवक गिरफ्तार

कंपिल : क्षेत्र के गांव पुरौरी निवासी अजीम गांव स्थित एक बाग में आग ताप रहे थे। उसी समय किसी बात को लेकर सलाउद्दीन से विवाद होने पर मारपीट हो गयी। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस अजीम को थाने ले आयी। मंगलवार दोपहर अजीम का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। -संसू

chat bot
आपका साथी