बीईओ को निरीक्षण में तीन विद्यालय बंद मिले

संवाद सूत्र नवाबगंज खंड शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण में तीन विद्यालयों में ताले लटकते मिले। प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:20 PM (IST)
बीईओ को निरीक्षण में तीन विद्यालय बंद मिले
बीईओ को निरीक्षण में तीन विद्यालय बंद मिले

संवाद सूत्र, नवाबगंज : खंड शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण में तीन विद्यालयों में ताले लटकते मिले। प्राथमिक विद्यालय प्रह्लादपुर के प्रधानाध्यापक बीईओ को कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके।

खंड शिक्षा अधिकारी ललित मोहन पाल शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नगला जोधा पहुंचे। वहां सुबह 10.49 पर ताले लटकते मिले। प्राथमिक विद्यालय उमरेल में शिक्षक अमित कुमार अनुपस्थित मिले। दोपहर 12.52 पर प्राथमिक विद्यालय ब्रहमपुरी में बीईओ को ताले लटकते मिले। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय प्रह्लादपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में गंदगी देख प्रधानाध्यापक विपिन कुमार को फटकार लगाकर सफाई रखने के निर्देश दिए। विद्यालय में मिशन प्रेरणा लक्ष्य का अंकन नहीं मिला। बच्चों को निश्शुल्क यूनीफार्म का भी वितरण नहीं किया गया था। विद्यालय के अभिलेख मांगने पर प्रधानाध्यापक विपिन कुमार कोई भी रजिस्टर नहीं दिखा सके। जिस पर बीईओ ने नाराजगी जताकर कार्रवाई की चेतावनी दी। दोपहर बाद 2.20 पर प्राथमिक विद्यालय ब्राइमपुर पहुंचे बीईओ को ताले लगे मिले। प्राथमिक विद्यालय पिलखना व प्राथमिक विद्यालय पिलखना में कराई पेंटिग, लेख व विद्यालय की साज सज्जा देख बीईओ ने शिक्षकों की सराहना की। बीईओ ललित मोहन पाल ने बताया कि बंद मिले विद्यालयों व अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है। बीईओ ने शंकुल शिक्षकों की बैठक कर दिशा निर्देश दिए

नवाबगंज : बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी ललित मोहन पाल ने शंकुल प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने कायाकल्प योजना के 14 पैरामीटर को पूर्ण कराने के निर्देश। विद्यालयों में लघु मरम्मत कार्य, विद्युत संयोजन व बिजली के बिल जमा करने आदि कार्यों को विद्यालय में आने वाली कंपोजिट ग्रांट से कराए जाने को कहा। एआरपी पंकज यादव, सुरेश यादव, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, अनूप कुमार, रेखा यादव, प्रशांत कटियार आदि शंकुल शिक्षक रहे। दस को डायट में होगी शिक्षकों की जिला स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता

जासं, फर्रुखाबाद : वर्ष 2021 में होने वाली राज्य स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता में चयन के लिए दस दिसंबर को शिक्षकों की जनपदस्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रजलामई में 11 बजे होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के हर ब्लॉक से एक-एक शिक्षक व शिक्षिका को प्रतिभाग करना है। एक-एक शिक्षक व शिक्षिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। निर्णायक मंडल में जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, आशीष कुमार, पवन गुप्ता, श्याम सिंह यादव व डॉ. स्तुति यादव शामिल रहेंगे।

chat bot
आपका साथी