पंचायत घर से अवैध कब्जा हटवाने को बीडीओ ने लिखा पत्र

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद खंड विकास अधिकारी शमसाबाद ने ग्राम प्रधान की शिकायत पर पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:25 PM (IST)
पंचायत घर से अवैध कब्जा हटवाने को बीडीओ ने लिखा पत्र
पंचायत घर से अवैध कब्जा हटवाने को बीडीओ ने लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : खंड विकास अधिकारी शमसाबाद ने ग्राम प्रधान की शिकायत पर पंचायत घर पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा है।

गांव हुसैनपुर तराई निवासी कन्हैया लाल व ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष कठेरिया ने संयुक्त रूप से बीडीओ को दिए शिकायती पत्र में गांव के ही निवासी अरुन कुमार व शाहजादे लाल द्वारा पंचायत भवन में कब्जा कर लिए जाने की सूचना दी थी। इस पर राजस्व विभाग के लेखपाल विवेक पाल कई बार मौक पर जाकर पंचायत भवन खाली करने हेतु निर्देशित कर चुके हैं। इसके बावजूद अवैध कब्जा बदस्तूर कायम है। अब खंड विकास अधिकारी विक्रांत तिवारी ने पंचायत घर को कब्जा मुक्त कराने को थानाध्यक्ष शमसाबाद को पत्र लिखा है। जिसकी प्रति मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम कायमगंज व जिला पंचायतराज अधिकारी को भी भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी