बेसिक शिक्षा विभाग नहीं कर पा रहा स्कूल आवंटित, शिक्षक परेशान

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर आए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:50 PM (IST)
बेसिक शिक्षा विभाग नहीं कर पा रहा स्कूल आवंटित, शिक्षक परेशान
बेसिक शिक्षा विभाग नहीं कर पा रहा स्कूल आवंटित, शिक्षक परेशान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला बेसिक शिक्षा विभाग पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर आए शिक्षकों को अभी तक स्कूल आवंटित नहीं कर सका है, जबकि एक सप्ताह होने जा रहा है। सोमवार को नगर पंचायत के स्कूल खुलने से आवंटन प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। स्कूल आवंटन न होने से शिक्षक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय व कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं।

करीब दस दिन पहले शासन ने स्कूल आवंटन करने के आदेश दिए थे, जिसके तहत विभाग ने आवंटित किए जाने वाले स्कूलों की सूची तैयार कर 12 अक्टूबर को आवंटन की तिथि निर्धारित की थी। कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में वेबसाइट न चलने से देर शाम आवंटन प्रक्रिया शुरू हो सकी थी। दो स्कूल आवंटित होने के बाद आवंटित स्कूल पोर्टल से न हटने पर आवंटन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद बीएसए अवकाश पर चले गए। शनिवार को फिर शिक्षकों को स्कूल आवंटन के लिए बुलाया गया। सुबह से ही शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंच गए। उन्हें बताया गया कि एडीएम की देखरेख में स्कूल आवंटित होंगे, लेकिन देर शाम को शिक्षकों से कहा गया कि अब सोमवार को स्कूल आवंटित होंगे। सोमवार को भी शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंच गए। दोपहर बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई। इसी दौरान स्क्रीन पर नगर पंचायत मोहम्मदाबाद व शमसाबाद के दो स्कूल खुल गए। काफी प्रयास के बाद भी जब स्कूल नहीं हटे तो बीएसए ने आवंटन प्रक्रिया स्थगित कर दी, जिससे शिक्षक निराश होकर फिर लौट गए। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि नगर पंचायत के दो स्कूल खुलने के कारण आवंटन प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी। अब बुधवार को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। गौरतलब है कि जिले में करीब 45 शिक्षक पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर आए हैं।

chat bot
आपका साथी