वर्षा के बाद तेज हवा से केला की फसल बर्बाद

संवाद सहयोगी कायमगंज वर्षा के बाद तेज हवाएं किसी फसल के लिए वरदान साबित हुई तो किसी फ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:45 PM (IST)
वर्षा के बाद तेज हवा से केला की फसल बर्बाद
वर्षा के बाद तेज हवा से केला की फसल बर्बाद

संवाद सहयोगी, कायमगंज : वर्षा के बाद तेज हवाएं किसी फसल के लिए वरदान साबित हुई, तो किसी फसल को भारी नुकसान। गांव कटरा में तैयार केला की फसल गुरुवार को तेज हवा व पानी की वजह से बर्बाद हो गई। पेड़ टूटकर खेत में ही गिर गए। तैयार केला की फली के गुच्छे टूटने से किसी काम के नहीं रहे।

मालूम हो कि केला की अच्छी फसल के लिए अताईपुर व उसी मार्ग पर स्थित गांव जाने जाते हैं। इन क्षेत्र के अधिकतर किसान तंबाकू व केला की खेती अधिक करते हैं। गांव कटरा निवासी किसान अरसान के खेत में तैयार केला की फसल गुरुवार को तेज हवा व पानी में पूरी रूप से बर्बाद हो गई। तैयार केला की फली का वजन न सह पाने से पेड़ टूटकर खेत में गिर पड़े। जब अरसान खेत पहुंचे, तो सारी फसल को गिरा देख अपने सिर को पकड़ खेत में ही बैठ गए। अरसान ने बताया कि उन्होंने 12 बीघा में केला की फसल तैयार की थी। 15 दिन बाद केला को तोड़कर बेचने मंडी भेजते। उन्होंने बताया कि उनका खेत ऊंचाई पर है। जिससे तेज हवा के झोकों व वर्षा से ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस पानी से उनका आठ लाख का नुकसान हो गया है। एक बीघा फसल में लगभग 35 हजार का खर्चा आ जाता है। अब यह फसल किसी काम की नहीं रही, केवल सब्•ाी विक्रेता ही इसे औने पौने दामों में ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी