पांटून पुल में लगाए जा रहे खराब लकड़ी के पटले

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद पांचाल घाट पर लगने वाले मेला श्री रामनगरिया में कल्पवासियों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:12 PM (IST)
पांटून पुल में लगाए जा रहे खराब लकड़ी के पटले
पांटून पुल में लगाए जा रहे खराब लकड़ी के पटले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पांचाल घाट पर लगने वाले मेला श्री रामनगरिया में कल्पवासियों के आवागमन के लिए बनाए जा रहे पांटून पुल पर खराब लकड़ी के पटले लगाए जा रहे हैं, जिससे किसी भी दिन हादसा हो सकता है। उप जिलाधिकारी सदर ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर शौचालय व पेयजल की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।

पांचाल घाट पर कल्पवासियों व राहगीरों के आवागमन के लिए पांटून पुल बनवाया जा रहा है, लेकिन पुल में डलवाए जा रहे लकड़ी के पटले काफी घटिया किस्म के हैं। अधिकारियों की भी इस ओर नजर नहीं पहुंच रही है। पांटून पुल का काम करवा रहे ठेकेदार राहुल पांडेय ने बताया कि लकड़ी के पटले घटिया किस्म के नहीं डलवाए जाएंगे। वहीं बुधवार को उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित के साथ मेला क्षेत्र का जायजा लिया। शौचालय चालू न देख उन्होंने मेला व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द शौचालय पूर्ण कराकर चालू करवाएं। इसके साथ ही पेयजल के लिए नल भी लगवाए जाएं। उन्होंने मेला क्षेत्र का समतलीकरण कराने व मार्गों पर छिड़काव कराए जाने को कहा। मेला व्यवस्थापक ने मांग की कि छिड़काव के लिए नगर पालिका से एक और पानी का टैंकर मुहैया करवाया जाए। एसडीएम ने रास्ते में पड़ी राउटियां हटाने के निर्देश भी दिए। मेला व्यवस्थापक ने बताया कि देर शाम तक 150 शौचालय पूर्ण कराकर चालू कर दिए जाएंगे और दो-तीन दिन में बचे हुए 300 शौचालय और चालू हो जाएंगे। पेयजल के लिए अब तक 300 नल लगवाए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी