कलेक्ट्रेट के सामने की दुकानों पर पीडब्ल्यूडी से मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद लोक निर्माण विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने बनी 11 दुकानों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:07 AM (IST)
कलेक्ट्रेट के सामने की दुकानों पर 
पीडब्ल्यूडी से मांगी रिपोर्ट
कलेक्ट्रेट के सामने की दुकानों पर पीडब्ल्यूडी से मांगी रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : लोक निर्माण विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट के सामने बनी 11 दुकानों को पैमाइश के बाद अतिक्रमण बताकर खाली करने के दिए गए अल्टीमेटम के विरोध में बुधवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। नगर मजिस्ट्रेट ने मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और नगर पालिका से इस संबंध में विभागीय अभिलेखों के साथ स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने को पत्र लिख दिया है।

वर्ष 1985 में तत्कालीन जिलाधिकारी नसीम जैदी ने नगर पालिका के प्रशासक की हैसियत से कलेक्ट्रेट के सामने नगर पालिका से 11 दुकानें बनवाकर उनकी नीलामी कराई थी। उच्चतम बोली के आधार पर दुकानदारों को यह दुकानें आवंटित की थीं। इसके लिए नीलामी के अलावा किराए की रसीदें भी नगर पालिका की ओर से जारी की जाती रही हैं। इधर, लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता ने सड़क किनारे की पूरी पटरी को राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार अतिक्रमण बताकर चिह्नित कर दिया है। इसके विरोध में बुधवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन के आधार पर पीडब्ल्यूडी ओर नगर पालिका से रिपोर्ट तलब की है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आदित्य कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर पैमाइश की गई है। वह अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगे। कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेशानुसार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी