बालि वध होते ही लगे श्रीराम के जयकारे

संवाद सूत्र नवाबगंज कस्बा के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में बालि वध होते ही श्रीराम क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:45 PM (IST)
बालि वध होते ही लगे श्रीराम के जयकारे
बालि वध होते ही लगे श्रीराम के जयकारे

संवाद सूत्र, नवाबगंज : कस्बा के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में बालि वध होते ही श्रीराम के जयकारों से मैदान गूंज उठा। निवर्तमान प्रधान जाहर सिंह यादव, विपिन यादव, अमित यादव ने श्रीराम लक्ष्मण की आरती कर लीला का मंचन शुरू कराया।

लीला में दिखाया गया कि सीता की खोज करते श्रीराम लक्ष्मण की वन में हनुमान से मुलाकात होती है। हनुमान श्रीराम की सुग्रीव से मित्रता कराते हैं। भगवान श्रीराम द्वारा बालि का वध किया जाता है। बालि का वध होते ही दर्शकों के जयकारों मैदान गूंज उठा। जनकनंदनी को खोजते पवनसुत हनुमान समुद्र को पार कर लंका पहुंचते हैं। जहां अशोक वाटिका में माता जानकी से मिलकर हनुमान वाटिका को तहस नहस कर अक्षय कुमार का वध करते हैं। मेघनाथ हनुमान को बंदी बनाकर रावण के पास ले जाता है। क्रोधित रावण हनुमान की पूंछ में आग लगवाता है। हनुमान के द्वारा लंका में आग लगाई जाती है। प्रबंधक कमल भारद्वाज, प्रमोद मिश्रा, कुलदीप भारद्वाज, आकाश गुप्ता, अजय वर्मा, रवि मिश्रा, पंकज राठौर, प्रशांत गुप्ता, विनीत भारद्वाज, अनुज तिवारी, आमोद दीक्षित, अभिषेक दीक्षित, अवनीश कौशल ने व्यवस्था में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी