खुद को दारोगा बताकर गोली मारने की झूठी सूचना देने वाला दबोचा

संवाद सहयोगी अमृतपुर युवक ने दारोगा बनकर ग्रामीण की गोली मारने की पुलिस को फोन पर सूच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:24 PM (IST)
खुद को दारोगा बताकर गोली मारने की झूठी सूचना देने वाला दबोचा
खुद को दारोगा बताकर गोली मारने की झूठी सूचना देने वाला दबोचा

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : युवक ने दारोगा बनकर ग्रामीण की गोली मारने की पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस को जांच में घटना झूठी मिली। पुलिस ने झूठी सूचना देने पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे राजेपुर थाना प्रभारी, सीओ सिटी व मऊदरवाजा थाना प्रभारी को एक युवक ने फोन पर राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढि़या निवासी ऋषि पांडेय के गोली मारने की सूचना दी। युवक ने खुद को दारोगा जितेंद्र कुमार बताया। गोली मारने की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई। राजेपुर थाना प्रभारी देवेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस की जांच में सूचना गलत मिली। शक होने पर पुलिस ने युवक को झूठी सूचना देने पर गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपना नाम अमन और जनपद शाहजहांपुर के सिगोली थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी बताया। अमन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कोमल दो वर्ष पहले छोड़ कर चली गई। जिससे वह परेशान है। उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने मामा के घर महमदपुर गढि़या में आई है। इसलिए पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि गलत सूचना देने पर युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी