सब्ज अलम के साथ दरगाह हुसैनिया मुजीबिया का सालाना उर्स शुरू

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला सूफी खां स्थित कदीमी दरगाह हुसैनिया मुजीबिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:11 PM (IST)
सब्ज अलम के साथ दरगाह हुसैनिया मुजीबिया का सालाना उर्स शुरू
सब्ज अलम के साथ दरगाह हुसैनिया मुजीबिया का सालाना उर्स शुरू

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के मोहल्ला सूफी खां स्थित कदीमी दरगाह हुसैनिया मुजीबिया के सालाना उर्स की शुरुआत शनिवार को सब्ज अलम नस्ब किए जाने के साथ किया गया।

सज्जादानशीन कारी शाह फसीह मुजीबी ने दरगाह पर अलम नस्ब किया। इसके साथ ही दरगाह के 152वें उर्स की तकरीबात शुरू हो गईं। बाहर से मुरीदों के आने का सिलसिला शुक्रवार से ही जारी है। तकरीबात में खानकाही कव्वाल शिरकत करेंगे। सज्जादानशीन शाह फसीह मुजीबी ने बताया कि उस की तकरीबात 30 अक्टूबर तक चलेंगी। बुधवार को 10 बजे दिन जियारत मुए मुबारक होगी। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से उर्स में शिरकत करने की अपील की। फतेहगढ़ स्थित लोको रोड पर हिदू मुस्लिम एकता की संगम दरगाह हजरत मखदूम शाह सैयद शहाबुद्दीन औलिया पर शनिवार को दरगाह शरीफ पर 16वीं शरीफ का आयोजन किया गया। इस मौके पर दरगाह पर दूरदराज से ने आकर दरगाह पर हाजिरी दी। अकीदत के साथ चादर पोशी गुलपोशी के बाद दुआ की गई। मोहम्मद कासिम मियां साबरी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शहर के मोहल्ला नौलक्खा स्थित दरगाह हजरत सैयद सुल्तान बख्श शाह का 176वां सालाना दो दिवसीय उर्स रविवार से शुरू होगा। दरगाह कमेटी सदस्य डाक्टर जुल्फिकार खां ने बताया की 24 अक्टूबर को सुबह दरगाह शरीफ पर कुरान ख्वानी का आगाज होगा। बाद नमाजे ईशा जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन होगा। जलसे को मौलाना मोहम्मद मोनिस रजा कानपुरी संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी