नाराज महिला ने सरे बाजार सुनाईं खरीखोटी, पति फूट-फूटकर रोया

- भाभी को साथ लाया था साड़ी खरीदवाने - अपमानित होने पर युवक ने जड़ा थप्पड़ जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:46 PM (IST)
नाराज महिला ने सरे बाजार सुनाईं खरीखोटी, पति फूट-फूटकर रोया
नाराज महिला ने सरे बाजार सुनाईं खरीखोटी, पति फूट-फूटकर रोया

- भाभी को साथ लाया था साड़ी खरीदवाने

- अपमानित होने पर युवक ने जड़ा थप्पड़

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : स्वजन के कहने पर पत्नी को साड़ी दिलाने युवक बाजार आया था। उसकी भाभी भी साथ थीं। महिला ने अचानक साड़ी लेने से मना कर दिया और पति को सरे बाजार खरीखोटी सुनाने लगी। उसकी बाइक पर बैठने से भी मना कर दिया। अपमानित महसूस होने पर युवक ने पत्नी के थप्पड़ जड़ दिया और फूट-फूटकर रोने लगा। दो आंगनबाड़ी कार्यक‌िर्त्रयों ने महिला को काफी देर तक समझाया और उसकी गलती बताई। बाद में जैसे-तैसे उसे पति की बाइक पर बैठकर जाने के लिए राजी किया गया। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव खड़िउली निवासी युवक की शादी कुछ माह पहले शहर के मोहल्ला खंदिया निवासी युवती से हुई है। युवक अपनी भाभी व पत्नी को बाइक पर बैठाकर साड़ी खरीदवाने बाजार आया था। महिला ने अचानक साड़ी लेने से मना कर दिया। चौक बाजार में वह पति की बाइक पर बैठने को तैयार नहीं हुई। पैदल ही मायके जाने की जिद करने लगी। युवक व उसकी भाभी ने काफी देर तक उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह खरीखोटी सुनाने लगी। लोग यह नजारा देखने लगे। अपमानित महसूस होने पर युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया तो उसकी भाभी ने बीच-बचाव किया। इसके बावजूद महिला शांत नहीं हुई। इस पर पति फूट-फूटकर रोने लगा। उधर से निकल रहीं दो आंगनबाड़ी कार्यक‌िर्त्रयों ने महिला को काफी समझाया। उसके व्यवहार को गलत बताकर पति के साथ जाने के लिए कहा। काफी प्रयास के बाद महिला पति की बाइक पर जाने को तैयार हुई। महिला ने कहा कि उसके ससुरालीजन बीबीगंज में बैठे हैं। वह उनसे बात करने के बाद ससुराल जाएगी।

chat bot
आपका साथी