नाराज अभिकर्ताओं ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में डाला ताला

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद उपभोक्ताओं एवं अभिकर्ताओं का कई वर्ष से भुगतान न होने से एक फ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:29 AM (IST)
नाराज अभिकर्ताओं ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में डाला ताला
नाराज अभिकर्ताओं ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में डाला ताला

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : उपभोक्ताओं एवं अभिकर्ताओं का कई वर्ष से भुगतान न होने से एक फाइनेंस कंपनी के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अभिकर्ताओं ने गुरुवार सुबह कंपनी के फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद के ठंडी सड़क स्थित रीजनल कार्यालय में ताले डाल दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और अभिकर्ताओं व अधिकारियों से कोतवाली चलने को कहा। वहां पुलिस से नोकझोंक भी हुई। बाद में ताले खुलवाकर काम शुरू करा दिया।

फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ता शिवप्रताप, राजीव कटियार, सोनू कटियार, मुनेंद्र सिंह आदि कमीशन व खातेदारों का भुगतान न होने के कारण परेशान हैं। उन्होंने सुबह कंपनी के फतेहगढ़ स्थित कार्यालय में ताला जड़ दिया। भुगतान होने के बाद ही काम शुरू करने के लिए कर्मचारियों से कहा। इसके बाद अभिकर्ता ठंडी सड़क स्थित रीजनल कार्यालय आ गए। वहां भी गेट पर ताला लगा दिया। इसी दौरान अन्य लोग एकत्र हो गए और हंगामा शुरू हो गया। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। कादरीगेट चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अभिकर्ता व अधिकारियों से कोतवाली चलने को कहा। अभिकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थनापत्र दिया। कार्यालय के ताले खोलने के लिए कहने पर नोकझोंक हो गई। रीजनल मैनेजर लाल बहादुर सिंह ने कोतवाली प्रभारी को लिखकर दिया कि कंपनी के मालिक की ओर से वीडियो जारी कर मार्च 2021 तक भुगतान शुरू करने के लिए कहा गया है। इसके बाद अभिकर्ता शांत हो गए। कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया।

chat bot
आपका साथी