स्वजन के सामने भी बयान बदलता रहा छात्र की हत्या का आरोपित

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद छात्र का अपहरण व हत्या में गिरफ्तार रिश्तेदार युवक का सामना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:43 PM (IST)
स्वजन के सामने भी बयान बदलता रहा छात्र की हत्या का आरोपित
स्वजन के सामने भी बयान बदलता रहा छात्र की हत्या का आरोपित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : छात्र का अपहरण व हत्या में गिरफ्तार रिश्तेदार युवक का सामना पुलिस ने शुक्रवार रात स्वजन से करवाया। इस दौरान वह हत्या की बात कबूल करने से कतराता रहा और बयान बदलकर गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। हालांकि परिस्थिति जन्य साक्ष्य उसके खिलाफ होने के कारण स्वजन व ग्रामीण पुलिस के पर्दाफाश को सही मान रहे हैं। रविवार को आरोपित का चालान कर दिया गया।

शहर कोतवाली के गांव अमेठी जदीद निवासी छात्र अयान उर्फ फतेह अली का अपहरण आठ जून को हुआ था। 10 जून को उसका शव बाग में मिला था। पुलिस ने अपहरण व हत्या के आरोप में गांव के ही निवासी युवक अशफाक उर्फ शारिक उर्फ मिन्ने उर्फ बबलू को पकड़ा था। कई घंटे चली पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात उसकी गिरफ्तारी दिखा दी। आरोपित अशफाक मृत छात्र के पिता यामीन का मौसेरा भाई है। पुलिस ने देर रात यामीन व उनके स्वजन को बुलाकर आरोपित का सामना कोतवाली में कराया। पूर्व प्रधान मुफीद खां भी मौजूद थे। पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद शातिर दिमाग अशफाक हत्या करने की बात स्वीकार करने से बचता रहा। हालांकि छात्र के अपहरण के कई घंटे बाद अशफाक का पीड़ित के घर आना और अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद गायब हो जाने से ग्रामीण भी अशफाक की गिरफ्तारी सही मान रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय व स्वाट टीम ने पूछताछ के बाद आरोपित अशफाक को गिरफ्तार कर लिया। उसने छात्र के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। असफल होने पर उसे आभास हुआ कि छात्र घर पर शिकायत कर सकता है। इसी वजह से ईंट से हमलाकर व गले में रस्सी कसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी