संख्या बल के हिसाब से वैश्यों को मिले राजनीति में हिस्सेदारी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को अखिल भार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:15 PM (IST)
संख्या बल के हिसाब से वैश्यों को मिले राजनीति में हिस्सेदारी
संख्या बल के हिसाब से वैश्यों को मिले राजनीति में हिस्सेदारी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने वैश्यों से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि हमें राजनीति में भागेदारी चाहिए। इसीलिए पांच दिसंबर को मैनपुरी से रथयात्रा निकाली जाएगी।

डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की 106 सीटों पर हमारी संख्या अधिक है। इन सीटों पर वैश्य समाज के व्यक्ति को ही टिकट मिलनी चाहिए। हम सर्वाधिक टैक्स देते हैं। कोरोना काल में हमारे प्रतिष्ठान बंद हुए तो अर्थ व्यवस्था बिगड़ी और प्रतिष्ठान खुले तो अर्थ व्यवस्था ठीक हुई। सांसद व विधायक को पेंशन मिल सकती है तो व्यापारियों को क्यों नहीं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने कहा कि हम लाला हैं, लेकिन अब हमें नीबू की तरह नहीं निचोड़ा जा सकता, हम कमजोर नहीं रहे। वैश्य समाज सेवा के लिए राजनीति करता है। हम व्यापार करते हैं, झुकने वाले नहीं हैं। वैश्य एकता परिषद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता रस्तोगी ने महिलाओं को जागरूक करते हुए उनसे राजनीति में आने का आह्वान किया। मैनपुरी निवासी आलोक गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किए। परिषद के जिलाध्यक्ष सुशील गुप्ता, नगर अध्यक्ष पराग अग्रवाल, कपिल गुप्ता, सोमेश गुप्ता, लकी गुप्ता आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन मुकेश गुप्ता ने किया।

chat bot
आपका साथी