बहोरिकपुर गांव में कोविड की जांच करने गई टीम से भिड़ा युवक

संवाद सूत्र कमालगंज बहोरिकपुर गांव में कोविड-19 की जांच करने पहुंची टीम के साथ युवक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:13 PM (IST)
बहोरिकपुर गांव में कोविड की जांच करने गई टीम से भिड़ा युवक
बहोरिकपुर गांव में कोविड की जांच करने गई टीम से भिड़ा युवक

संवाद सूत्र, कमालगंज : बहोरिकपुर गांव में कोविड-19 की जांच करने पहुंची टीम के साथ युवक ने अभद्रता कर दी। जिससे टीम के लोग दूसरे गांव चले गए। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोग जांच कराने पहुंचे।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बहोरिकपुर गांव में कोविड-19 की जांच करने पहुंचे। यहां एक युवक में कुछ लक्षण दिखाई दिए तो टीम के लोगों ने उससे जांच के लिए कहा। युवक इन लोगों के साथ झगड़े पर आमादा हो गया। काफी समझाने के बावजूद वह नहीं माना। इस पर ग्रामीण एकत्र हो गए और टीम के लोगों के साथ अभद्रता करने लगे। जिस पर टीम करीब 15 लोगों को दवा की किट देकर चली गई। टीम ने मुसाखिरिया गांव जाकर लोगों से जांच कराने के लिए कहा तो लोग यहां भी झगड़े पर आमादा हो गए। टीम ने यहां 5 लोगों को दवाओं की किट दी और वापस चली आई। टीम के प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट प्रेमचंद राजपूत ने बताया कि गांव में लोग जांच के नाम पर अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं, ऐसे में काम करना संभव नहीं है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने के लिए सुबह से ही लोगों को जुटना शुरु हो गया। याकूतगंज के निकट स्थित नगला पजाबा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध व राजेपुर निवासी 26 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस की एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लैब टेक्नीशियन राजीव कटियार ने टीम के साथ मूसाखिरिया व बहोरिकपुर गांव में लोगों की जांच करने को पहुंचे। दोनों गांव में केवल 10 लोगों ने ही जांच कराई। कई लोगों ने जांच कराने से इंकार कर दिया। हालांकि यहां एंटीजन जांच में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। एलटी राजीव कटियार ने बताया कि सीएचसी पर 51 लोगों ने जांच कराई। दो गांव में 10 लोगों ने जांच कराई।

chat bot
आपका साथी