मानक पूरे होने पर होगा नर्सिंग होम का नवीनीकरण

- कुल 130 में 30 से अधिक बेड के हैं नर्सिंग होम - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानकों की होग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 09:09 PM (IST)
मानक पूरे होने पर होगा नर्सिंग होम का नवीनीकरण
मानक पूरे होने पर होगा नर्सिंग होम का नवीनीकरण

- कुल 130 में 30 से अधिक बेड के हैं नर्सिंग होम

- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मानकों की होगी समीक्षा जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले में कुछ नर्सिंग होम अप्रशिक्षित स्टाफ के सहारे चल रहे हैं। यहां पर पर्याप्त चिकित्सक भी नहीं हैं। आनकाल चिकित्सकों को बुलाकर मरीजों को परामर्श देने की व्यवस्था की जा रही है। शासन द्वारा क्लीनिक इंटैब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन एंड रेग्यूलेशन) एक्ट 2010 को लागू होने पर ऐसे नर्सिंग होम संचालकों की मुसीबत बढ़ गईं हैं। पहले सीएमओ को नर्सिंग होम का लाइसेंस देने का अधिकार था, अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लाइसेंस दिया जाएगा। इससे पहले टीम मानकों का अध्ययन करेगी। एक्ट लागू होने पर 30 से अधिक बेड के नर्सिंग होम का नवीनीकरण तभी किया जाएगा जब उनके पास पूरे मानके होंगे। जिले में 130 नर्सिंग होम हैं। इनमें 30 बेड से अधिक के 17 नर्सिंग होम हैं। मार्च 2022 में सभी नर्सिंग होम का नवीनीकरण किया जाएगा। इस बार नवीनीकरण के दौरान क्लीनिक इंटैब्लिशमेंट एक्ट के मानकों को देखा जाएगा। इसके अलावा चिकित्सीय टीम भी निरीक्षण कर मानकों को परखेगी। इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवीनीकरण की कार्रवाई पूरी की जाएगी। अगर एक्ट के तहत मानक पूरे नहीं मिले तो नवीनीकरण न कर नर्सिंग होम को बंद करा दिया जाएगा। कुछ नर्सिंग होम तो ऐसे हैं जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों को आनकाल पर बुलाया जाता है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डा. राजीव शाक्य ने बताया कि शासन का आदेश मिला है। अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंजीकरण व नवीनीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जिले में 30 से अधिक बेड के 17 नर्सिंग होम हैं।

chat bot
आपका साथी