प्राधिकार पत्र छपवाने को मिले 96 हजार

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद परिषदीय विद्यालय के बच्चों को दूसरे चरण में अब 49 दिन का खाद्यान्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:05 PM (IST)
प्राधिकार पत्र छपवाने को मिले 96 हजार
प्राधिकार पत्र छपवाने को मिले 96 हजार

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालय के बच्चों को दूसरे चरण में अब 49 दिन का खाद्यान्न कोविड-19 के तहत दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राधिकार पत्र छपवाए जाने के लिए 96 हजार रुपये की धनराशि जिले को आवंटित कर दी है। प्राथमिक स्तर के छात्र को 4.9 किलोग्राम खाद्यान्न, 243 रुपये 50 पैसे व जूनियर स्तर के छात्र को 7.35 किलोग्राम खाद्यान्न व 365 रुपये दिए जाएंगे। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि प्राधिकार पत्र के लिए 96 हजार का बजट मिला है। जल्द ही प्राधिकार पत्र छपवाए जाने का ठेका दिया जाएगा। जिले में करीब 1.93 लाख बच्चे पंजीकृत हैं।

chat bot
आपका साथी