जिला जेल के 10 बंदी समेत 91 पॉजिटिव, 133 स्वस्थ

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण की आई जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को 91 लोग स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:00 PM (IST)
जिला जेल के 10 बंदी समेत 91 पॉजिटिव, 133 स्वस्थ
जिला जेल के 10 बंदी समेत 91 पॉजिटिव, 133 स्वस्थ

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण की आई जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को 91 लोग संक्रमित निकले। इनमें जिला जेल के 10 बंदी भी शामिल हैं। हालांकि 133 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हो गए। वहीं एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि जनपद में 1156 लोगों के सेंपल लेकर जांच की गई। इनमें 91 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। संक्रमण से 133 लोग ठीक हो गए। हालांकि एक मरीज की मौत हो गई। अब 1290 एक्टिव मरीज हैं। मृतकों की संख्या 135 हो गई है। इस समय एल-2 अस्पताल में 61 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 1069 लोग हैं। उधर शहर के बूरा वाली गली निवासी महिला, मोमबत्ती गली निवासी वृद्ध, गणेश प्रसाद स्ट्रीट निवासी युवक, श्याम नगर निवासी वृद्ध महिला संक्रमण से घिर गई। आवास विकास कालोनी निवासी युवक, दो सैनिक, और जिला कारागार के 10 बंदी भी चपेट में आ गए। गांव नरायनपुर निवासी वृद्ध महिला, विकास नगर निवासी महिला, नगला राजन निवासी महिला भी संक्रमण की जद में आ गई। भूसा मंडी निवासी युवक, गांव अदियूली निवासी सात लोग भी संक्रमित हो गए। चिलपुरा निवासी युवक, भोपतपट्टी निवासी महिला, चूड़ीवाली गली निवासी युवक, खटकपुरा निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कादरीगेट निवासी युवक, दुर्गा कालोनी निवासी किशोर, अपर दुर्गा कालोनी निवासी अधेड़ भी संक्रमित हो गया। कायमगंज ब्लाक के 19, मोहम्मदाबाद ब्लाक के पांच लोग, नवाबगंज ब्लाक के दो लोग, राजेपुर ब्लाक में सात लोग, शमसाबाद ब्लाक में तीन लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई। कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती संक्रमित महिला की मौत

संवाद सूत्र, कमालगंज : रामपुर माझगांव के मजरा कुशलपुर निवासी 65 वर्षीय महिला चार दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच में संक्रमित पाई गई थी। सांस लेने में दिक्कत होने पर स्वजन ने तिर्वा स्थित कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां वृद्धा ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

ग्राम पंचायत रामपुर माझगांव निवासी 65 वर्षीय ऊषा देवी को बुखार आने पर 10 मई को सीएचसी पर कोविड-19 की जांच कराई गई थी। जिसमें वह संक्रमित पाई गई थी तथा सांस लेने पर दिक्कत होने पर उनके स्वजनों ने उन्हें तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान ऑक्सीजन लेवल कम होने से शुक्रवार सुबह तीन बजे उनकी मौत हो गई। दोपहर बाद स्वजन शव को एंबुलेंस से सीधा श्रृंगीरामपुर स्थित गंगा घाट लेकर पहुंचे। वहां शव का अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार को गांव की ही 60 वर्षीय रेशमा देवी की भी सांस लेने में परेशानी होने से मौत हो गई थी। दो दिन में दो लोगों की मौत से गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव को सैनिटाइज कर लोगों की कोविड जांच कराई जाए।

chat bot
आपका साथी