हृदय रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक पुत्रवधू समेत 51 निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण का हमला लगातार जारी है। शनिवार को 51 लोग स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:02 PM (IST)
हृदय रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक पुत्रवधू समेत 51 निकले कोरोना पॉजिटिव
हृदय रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक पुत्रवधू समेत 51 निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण का हमला लगातार जारी है। शनिवार को 51 लोग संक्रमण की जद में आ गए। इनमें शहर के बढ़पुर निवासी हृदय रोग विशेषज्ञ, उनकी चिकित्सक पुत्रवधू के अलावा एक युवती, छह महिलाएं शामिल हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतराना, घोड़ा नखास, आवास विकास कालोनी में संक्रमण पहुंच गया है। यहां के तीन लोग संक्रमित हो गए हैं। बागकूचा निवासी युवक, पांचालघाट निवासी दो लोग, कादरीगेट निवासी युवक की रिपोर्ट संक्रमित आई। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। यहां पर चार लोग पॉजिटिव निकले। विकास भवन व मेडिकल कालेज का एक-एक कर्मचारी भी संक्रमित हो गया। गांव कनकापुर निवासी दो लोग, नगला हूसा निवासी युवक भी संक्रमण की चपेट में आ गया। शाम को हृदय रोग विशेषज्ञ, उनकी पुत्रवधू भी संक्रमित निकल आई।

बुखार ग्रसित पशु चिकित्साधिकारी समेत दो निकले संक्रमित

संवाद सूत्र, कमालगंज : क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर स्थित पशु चिकित्सालय के 41 वर्षीय चिकित्सक को कई दिनों से बुखार आ रहा था। गले व सीने में दर्द की शिकायत होने पर चिकित्सक ने शनिवार को सीएचसी पर जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पशु चिकित्सालय में हलचल मच गई। पशु अस्पताल में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी पहुंचकर जांच कराई। चिकित्सक मोहल्ला आजाद नगर गंगागली स्थित घर में होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा गांव शेखपुर रूस्तमपुर निवासी 45 वर्षीय युवक भी संक्रमित निकला। लैब टेक्नीशियन राजीव कटियार ने बताया कि सीएचसी पर 60 लोगों की जांच की गई। इसमें दो लोग पॉजिटिव आए। टेंट हाउस मालिक को हुआ कोरोना

कायमगंज : मोहल्ला नुनहाई निवासी एक टेंट हाउस मालिक को जांच में कोरोना पाया गया। उनकी जांच रिपोर्ट आने पर उनके परिवार व आसपास के लोगों का सैंपल लिया गया। टेंट हाउस मालिक इलाज लोहिया भर्ती थे। वहां वह संक्रमित हो गए। कोरोना जांच टीम प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि टेंट हाउस मालिक को एल-टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके स्वजन व पड़ोसियों सहित 25 लोगों के सैंपल लिए गए।

chat bot
आपका साथी