शिक्षकों के प्रशिक्षण पर खर्च होंगे 33 लाख

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिले के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बुनियादी भाषा और गणि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:30 PM (IST)
शिक्षकों के प्रशिक्षण पर खर्च होंगे 33 लाख
शिक्षकों के प्रशिक्षण पर खर्च होंगे 33 लाख

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बुनियादी भाषा और गणित में कौशल विकास के लिए आफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जिले को 33 लाख का बजट आवंटित किया गया है। नौनिहालों को गणित व बुनियादी भाषा का ज्ञान दिए जाने के लिए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को फाउंडेशन लिट्रेसी एवं न्यूमरेसी (एफएनएल) पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण दिलवाए जाने के आदेश महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिए हैं। 13 दिसंबर से 31 जनवरी 2022 तक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ब्लाकवार ब्लाक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जिले को 33.43 रुपये का बजट जारी किया गया है। प्रत्येक शिक्षक पर 170 रुपये खर्च होंगे, जिसमें 150 रुपये भोजन व नाश्ता व 20 रुपये स्टेशनरी पर व्यय किए जाएंगे। प्रशिक्षण सुबह 9.30 से सायं 4.30 बजे तक चलेगा। 40-40 के दो बैचों में प्रशिक्षण दिया जाना है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ऋचा यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए लगभग 33 लाख का बजट मिला है। प्रशिक्षण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी