26 स्वस्थ, 236 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण से जहां एक की मौत हो गई वहीं अपर जिलाधिका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:06 PM (IST)
26 स्वस्थ, 236 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
26 स्वस्थ, 236 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण से जहां एक की मौत हो गई, वहीं अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव के भाई, भाभी, सिविल अस्पताल लिजीगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी आरिफ सिद्दीकी, इसी अस्पताल का एक कर्मचारी, पोस्टमार्टम हाउस में तैनात फार्मासिस्ट सूरज दुबे समेत 236 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भाई और भाभी अब स्वस्थ हैं। पहले उनका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है। अमृतपुर थाने के दारोगा और दो पुलिस कर्मी भी संक्रमण की जद में आ गए। सीएमओ कार्यालय के दो कर्मचारी, शीशमबाग निवासी दो लोग, सिविल लाइन निवासी तीन लोग, नगला प्रीतम निवासी युवक, दुर्गा कालोनी निवासी दो लोग, रंगसाजन निवासी चार लोग भी संक्रमण की चपेट में आ गए। बेवर रोड भोलेपुर निवासी तीन लोग, नवदिया निवासी युवक, नलकूप कालोनी निवासी महिला, आफीसर कालोनी निवासी दो लोग, मछली टोला निवासी महिला, नौगवा कैंट निवासी वृद्ध महिला, तिर्वा कालोनी निवासी अधेड़ और न्यायालय परिसर के दो लोग भी संक्रमित हो गए। शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी नौ लोग, गंगानगर कॉलोनी निवासी वृद्ध, पांचालघाट निवासी दो लोग संक्रमण की चपेट में आ गए। बीएसएनएल कालोनी निवासी महिला, बाग लकूला निवासी दो लोग, सुनहरी मस्जिद निवासी दो लोग, राजीव गांधी नगर निवासी महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। विकास नगर निवासी युवक, कादरीगेट निवासी दो लोग, चितांमणि निवासी युवक, मिशन कंपाउंड निवासी लोहिया अस्पताल की महिला स्वास्थ्य कर्मी भी जद में आ गई। पुलिस लाइन निवासी पुलिस कर्मी, पक्कापुल निवासी युवक, होली मोहल्ला निवासी दो लोगों के अलावा कायमगंज व कमालगंज ब्लाक में 24-24 लोग, मोहम्मदाबाद ब्लाक में 16, नवाबगंज ब्लाक में सात और राजेपुर व शमसाबाद ब्लाक में 16-16 ग्रामीणों की रिपोर्ट भी संक्रमित आई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि 236 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जब कि एक मरीज की मौत हुई है। अब मृतकों की संख्या 134 हो गई है। हालांकि 26 लोग ठीक हो गए। अब 1334 एक्टिव मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी