208 निकले कोरोना पॉजिटिव

- सीएमओ ऑफिस व सीएचसी शमसाबाद के फार्मासिस्ट भी संक्रमित - आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव भी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:52 PM (IST)
208 निकले कोरोना पॉजिटिव
208 निकले कोरोना पॉजिटिव

- सीएमओ ऑफिस व सीएचसी शमसाबाद के फार्मासिस्ट भी संक्रमित

- आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव भी संक्रमण की जद में आ गए जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोविड नियमों का पालन अभी भी नहीं किया तो हालात और बेकाबू हो जाएंगे। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 208 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमें सीएमओ व सीएचसी शमसाबाद के एक-एक फार्मासिस्ट, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव भी शामिल हैं।

जिले में 1679 लोगों की जांच की गई। इनमें 139 लोग पॉजीटिव निकले, जबकि देर रात आई रिपोर्ट में 69 लोग संक्रमित पाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर स्थित दवा स्टोर के फार्मासिस्ट कमलेश शाक्य व उनकी पुत्री संक्रमित हो गई। सीएचसी शमसाबाद के फार्मासिस्ट शैलेंद्र, चिलसरा निवासी आशा बहू सरला समेत सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अब शमसाबाद में संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राहुल गंगवार, उनकी मां व पत्नी भी संक्रमण की जद में आई हैं। अब जनपद में 780 एक्टिव मरीज हो गए हैं, जबकि 100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भोलेपुर स्थित नगला राजन में नौ लोगों की जांच हुई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग पॉजीटिव हो गए। एक वृद्धा की हालत गंभीर होने पर उसे एलटू अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाथीखाना निवासी युवक, नुनहाई निवासी वृद्ध, सैन्य क्षेत्र के बालिका समेत तीन लोग, लालबाग निवासी एक वर्षीय बालक भी संक्रमण की जद में आ गया। कमालगंज के रानूखेड़ा में 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई।

सीएचसी शमसाबाद के फार्मासिस्ट शैलेंद्र, चिलसरा निवासी आशा बहू सरला समेत सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अब शमसाबाद में संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है।

chat bot
आपका साथी