19 हुए स्वस्थ, 30 निकले कोरोना पॉजिटिव,

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण से 30 और लोग चपेट में आ गए। जबकि 19 लोग स्वस्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:52 PM (IST)
19 हुए स्वस्थ, 30 निकले कोरोना पॉजिटिव,
19 हुए स्वस्थ, 30 निकले कोरोना पॉजिटिव,

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण से 30 और लोग चपेट में आ गए। जबकि 19 लोग स्वस्थ हो गए। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 3905 हो गई है। अब तक 3602 लोग ठीक हो चुके हैं। 246 मरीजों का इलाज जारी है।

बढ़पुर ब्लाक के शीशमबाग निवासी युवक, कुबेरपुर, सिविल लाइन निवासी दो लोग, महमदपुर तराई निवासी छह वर्षीय बालिका और नौ वर्षीय बालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नगला दीना निवासी किशोरी, बाग लकूला निवासी वृद्ध, आवास विकास कालोनी निवासी बालिका समेत पांच लोग भी संक्रमित हो गए। न्यू आवास विकास कालोनी निवासी महिला, पहाड़पुर निवासी महिला, मुरास निवासी युवक और बीबीगंज निवासी महिला भी संक्रमण की जद में आ गए। कायमगंज ब्लाक के कंझियाना निवासी दो लोग, मझोला निवासी युवक, कमालगंज ब्लाक के महरुपुर बीजल निवासी युवक, राजेपुर निवासी युवक, अदमापुर निवासी दो वृद्ध, सिकंदरपुर निवासी वृद्ध, मोहम्मदाबाद ब्लाक के नगला झब निवासी युवती, नगला बीच निवासी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित की आई।

101 लोगों ने कराई जांच, सभी निगेटिव

कमालगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को 101 लोगों ने कोरोना जांच कराई। इस दौरान सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। 41 लोगों के आरटीपीसीआर और 41 की एंनटिजेन से जांच की गई। जहानगंज में 84, जरारी में 18 में लोगों के नमूने लिए गए।

chat bot
आपका साथी