दस पुलिस रिक्रूटों समेत 19 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को लोहिया अस्पताल के ब्लड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:33 PM (IST)
दस पुलिस रिक्रूटों समेत 19 लोगों ने किया रक्तदान
दस पुलिस रिक्रूटों समेत 19 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यहां पर पुलिस लाइन के दस रिक्रूटों समेत 19 लोगों ने रक्तदान किया।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। डीएम-एसपी ने पुलिस लाइन के जेटीसी के दस रिक्रूट के रक्तदान करने पर उन्हें प्रोत्साहन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। कोरोना को देखते हुए इस बार कम लोग ही रक्तदान में जुट सके। शाम तक 19 लोगों ने ही रक्तदान किया, जिनमें दस पुलिस के रिक्रूट शामिल रहे। पैथालाजिस्ट डा. स्वास्ति बाजपेई ने बताया कि पिछले साल रक्तदान दिवस में बढ़-चढ़कर लोगों ने रक्तदान किया था। इस बार कोरोना के चलते रक्तदान कम रहा। 13 जुलाई तक रक्तदान माह चलाया जाएगा। इस दौरान एसीएमओ डा. दलवीर सिंह व सीएमएस डा. राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। डीएम व एसपी ने किया वाटरकूलर का शुभारंभ

लोहिया अस्पताल परिसर में साध ए हेल्पिग हैंड द्वारा रसोई चलाई जा रही है। जरूरतमंदों को दस रुपये में भरपेट भोजन दिया जा रहा है। सोमवार को संस्था द्वारा वाटर कूलर लगाया गया। डीएम व एसपी ने इसका शुभारंभ किया। इसके बाद डीएम व एसपी ने पर्यावरण का संदेश देते हुए अशोक व क्रोटन के पौधे लगाए। संस्था ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि जरूरतमंदों के लिए जेनरिक दवाओं का मेडिकल स्टोर खोलना है। इस दौरान संस्था संरक्षक डा. रजनी सरीन, सचिव अमर साध, शीष मेहरोत्रा, रिकुश मनी, आरएन साध, आलोक साध, अंकित साध, सुजीत वर्मा, राहुल कश्यप, निखिल साध, तानिश साध व गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी