1.74 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांक बोर्ड को भेजे

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर अब तक जांची गईं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 10:51 PM (IST)
1.74 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांक बोर्ड को भेजे
1.74 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांक बोर्ड को भेजे

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर अब तक जांची गईं 1,74,226 उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांक शुक्रवार को बोर्ड कार्यालय प्रयागराज भेज दिए गए। दोनों मूल्यांकन केंद्र से विशेष वाहक सीलबंद एवार्ड ब्लैंक में प्राप्तांक लेकर गए। इस बीच कई परीक्षक ओएमआर में प्राप्तांक अंकित कर गोले ठीक से नहीं भर पा रहे हैं।

गत वर्षों में मूल्यांकन शुरू होने के बाद पांच-पांच दिन के अंतराल में एवार्ड ब्लैंक भेजे जाते थे। इस बार आठवें दिन प्राप्तांक शीट (एवार्ड ब्लैंक) बोर्ड को भेजने के निर्देश आए हैं। राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ के उप नियंत्रक एपी सिंह राठौर ने शुक्रवार तक मूल्यांकित हाईस्कूल की 1,04,272 कापियों के प्राप्तांक चढ़े ओएमआर वाहक को सौंपे। वाहन को शनिवार सुबह बोर्ड कार्यालय में एवार्ड ब्लैंक के लिफाफे प्राप्त कराने होंगे।

इंटरमीडिएट के मूल्यांकन केंद्र रस्तोगी इंटर कालेज में अब तक जंची 69,954 कापियों के एवार्ड ब्लैंक भेजे गए। दो कर्मचारियों को एवार्ड ब्लैंक बोर्ड कार्यालय में जमा करने के लिए प्रयागराज भेजा गया। इस बीच दोनों केंद्रों पर कुछ परीक्षकों द्वारा ओएमआर पर प्राप्त अंकित कर गोले भरने में त्रुटि किए जाने की बात उभरकर आई। ओएमआर जमा करने वाले पत्राचारी शिक्षक परीक्षकों की त्रुटि पकड़ रहे हैं। त्रुटि वाले रोल नंबर के अंक सीसी-16 प्रपत्र में भरकर बोर्ड को भेजे गए। 1,34,563 कापियों का मूल्यांकन शेष

अनुपस्थित परीक्षकों के स्थान पर कई अस्थाई परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। इससे मूल्यांकन की गति दो दिन से बढ़ गई। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कुल 3,08,809 कापियों में अब 1,34,563 मूल्यांकन के लिए शेष रह गई हैं। रस्तोगी कालेज के उप नियंत्रक संतोष त्रिपाठी ने बताया कि नागरिक शास्त्र, संस्कृत, साहित्यिक हिदी, मनोविज्ञान, कला, प्रावैधिक, वोकेशनल हिदी, बैंकिग, कृषि इंजीनियरिग, एग्रोनामी व बिजनेश सहित दस विषयों की कापियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। अनुपस्थित परीक्षकों की भेजी जा रही ऑनलाइन सूचना

रस्तोगी कॉलेज के पर्यवेक्षक महेश पाल ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर प्रतिदिन अनुपस्थित परीक्षकों की सूचना आनलाइन भेजी जा रही है। जीआइसी केंद्र पर पर्यवेक्षक महेश चंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी