डिग्री कॉलेज प्रबंधक समेत 15 लोग संक्रमित

संवाद सूत्र कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर हुई जांचों में फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल चौराहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:58 PM (IST)
डिग्री कॉलेज प्रबंधक समेत 15 लोग संक्रमित
डिग्री कॉलेज प्रबंधक समेत 15 लोग संक्रमित

संवाद सूत्र, कमालगंज : सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर हुई जांचों में फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल चौराहा निवासी छिछौनापुर डिग्री कॉलेज के 38 वर्षीय प्रबंधक समेत 15 लोग पॉजिटिव निकले। लैब टेक्नीशियन राजीव कटियार ने बताया कि सीएचसी पर 72 लोगों की जांच की गई।

सीएचसी पर जहानगंज पीएचसी में तैनात 60 वर्षीय एएनएम, बीआरसी में तैनात शास्त्री नगर निवासी 33 वर्षीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, जहानगंज निवासी 31 वर्षीय ब्लॉक कार्यालय में तैनात अनुदेशक, सहकारी समिति में तैनात 50 वर्षीय कर्मी ने कोरोना वायरस की जांच कराई तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा फतेहगढ़ के सैनिक कालोनी निवासी 50 वर्षीय अधेड़, छेदासिंह पट्टिया निवासी 30 वर्षीय महिला, मिर्जा नगला निवासी 27 वर्षीय युवक, मोहल्ला गांधी नगर निवासी 46 वर्षीय मैकेनिक, अखमेलपुर निवासी 24 वर्षीय युवक, नगला पजाबा निवासी 22 वर्षीय युवक, नारायनपुर गढि़या निवासी 11 वर्षीय किशोर, ईशापुर निवासी 34 वर्षीय युवक, नई बस्ती निवासी 12 वर्षीय किशोरी व कन्नौज जनपद के छिबरामऊ निवासी 30 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाए गए। रानूखेड़ा गांव में 11 लोग पॉजिटिव

गांव रानूखेड़ा में चार दिनों के अंतराल में दो सगे भाइयों की मौत के बाद तहसीलदार राजू कुमार ने पहुंच कर मामले की जांच की। पता चला कि दोनों भाइयों की मौत कोरोना के चलते हुई है। जिस पर उन्होंने गांव को सैनिटाइज कराने तथा पूरे गांव की जांच कराए जाने की निर्देश दिए थे। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची स्वास्थ्य टीम में गांव में 49 लोगों का परीक्षण किया। यहां 11 लोग पॉजिटिव पाए गए। जांच के कारण अधिकांश लोग गांव से खिसक लिए। टीम प्रभारी राजीव कटियार ने बताया कि गांव में लोग जांच कराने से कतराते दिखाई पड़े। काफी लोग खेतों की ओर खिसक लिए। प्रशासक निरंजन त्रिवेदी ने बताया कि रानूखेड़ा गांव सैनिटाइज हुआ या नहीं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। ग्राम पंचायत सचिव आदित्य वर्मा ने बताया कि उन्हें गांव को सैनिटाइज कराए जाने के कोई भी आदेश नहीं मिले हैं। नवाबगंज में नगर पंचायत कर्मी सहित चार निकले संक्रमित

नवाबगंज : सीएचसी में शुक्रवार को एलटी सुनील कुमार शुक्ला ने अस्पताल आए लोगों की जांच शुरू की। दोपहर बाद तक 37 लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए। चार लोगों की एंटीजन किट से हुई जांच में नवाबगंज कस्बा निवासी रेलवे कर्मी का चार वर्षीय पुत्र, गांव नगला शंभू पिलखना निवासी 18 वर्षीय युवती, मंझना रोड निवासी एक नगर पंचायत कर्मी व ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक साथ चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जांच बंद कर दी गयी। जांच कक्ष का सैनिटाइजेशन कराने के बाद फिर जांच शुरू की गई। कोरोना संक्रमित निकली 18 वर्षीय युवती की हालत बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस एल-1 अस्पताल भेज दिया गया। तीनो लोगों को आनन फानन घर भेज दिया गया। लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत देकर संपर्क में आए लोगों की जांच कराने को कहा गया।

72 लोगों की जांच में सात पॉजिटिव

शमसाबाद : सीएचसी 72 लोगों की जांच की गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ. धन सिंह ने बताया अस्पताल में तैनात बीसीपीएम, पीएचसी पसियापुर में तैनात फार्मासिस्ट के अलावा कस्बा के मोहल्ला दुबे निवासी पति पत्नी, मोहल्ला सैदवाड़ा निवासी चिकित्सक, मोहल्ला अलेपुर निवासी महिला, गांव रमापुर जसू निवासी युवक एंटीजन की जांच में संक्रमित पाए गए। सभी को होम आइसोलेट के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी