1498 स्वास्थ्य, 865 पुलिसकर्मियों को नहीं कोविड वैक्सीन पर भरोसा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पहले चरण में हेल्थ केयर वर्क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:44 PM (IST)
1498 स्वास्थ्य, 865 पुलिसकर्मियों को नहीं कोविड वैक्सीन पर भरोसा
1498 स्वास्थ्य, 865 पुलिसकर्मियों को नहीं कोविड वैक्सीन पर भरोसा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर व दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया था। इन लोगों का लक्ष्य भी निर्धारित था। बार-बार कहने के बावजूद 1498 स्वास्थ्यकर्मी और 865 पुलिसकर्मियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, जिससे जाहिर है कि इन लोगों को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। जहां एक ओर विशेषज्ञ चिकित्सक वैक्सीन को सुरक्षित बताते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी इससे पीछे हट रहे हैं। 5862 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगनी थी। इनमें 4364 ने ही वैक्सीनेशन कराया। 1498 लोग अभी भी वैक्सीनेशन नहीं करा सके हैं। इसी क्रम में फ्रंट लाइन वर्कर्स में 2155 पुलिसकर्मियों का लक्ष्य टीकाकरण के लिए रखा गया था। इनमें 1290 ने ही टीकाकरण कराया। 792 होमगार्ड जवानों में 617, जिला व केंद्रीय कारागार के 187 कर्मचारियों में 166, नगर पालिका, नगर पंचायत के 1012 कर्मचारियों में 645, राजस्व के 568 कर्मचारियों में 425, पंचायती राज के 1075 कर्मचारियों में 572, आरपीएफ के 56 जवानों में 41 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। इससे साफ हो रहा है कि इन लोगों को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। इसी कारण बार-बार सूचना देने के बाद भी यह लोग वैक्सीनेशन कराने से पीछे हट रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि सभी को वैक्सीनेशन के लिए सूचना दी गई थी। अब शासन के आदेश पर ही इन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए दोबारा बुलाया जाएगा। आज बुजुर्गों का होगा कोविड टीकाकरण

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : तीसरे चरण में अब बुजुर्ग कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। उनके लिए दो सरकारी व एक प्राइवेट अस्पताल में कोविड बूथ बनाए गए हैं। निजी अस्पताल में उन्हें 250 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जबकि सरकारी अस्पताल में यह व्यवस्था निश्शुल्क रहेगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना यादव ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कर्स के बाद अब 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण सोमवार से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सिविल अस्पताल लिजीगंज और आवास-विकास कॉलोनी स्थित द केयर हॉस्पिटल में बूथ बनाए गए हैं। सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क और निजी अस्पताल में 250 रुपये में टीकाकरण करा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि 250 रुपये शुल्क में 150 रुपये का टीका व 100 रुपये का सुविधाशुल्क लिया जाएगा।

कराना होगा पंजीकरण

बुजुर्गों को बूथ पर पहुंचकर पंजीकरण कराना होगा, तभी उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा। पंजीकरण कराने के दौरान आधारकार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैनकार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड आदि आइडी प्रूफ होना जरूरी किया गया है। पोर्टल के न चलने के कारण ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो सके हैं।

chat bot
आपका साथी