बिना रजिस्ट्रेशन, बीमा चल रहे 14 ई-रिक्शा सीज, चौकी प्रभारी खफा

जासं फर्रुखाबाद यात्री एवं माल कर अधिकारी (पीटीओ) ने शनिवार को रकाबगंज तिराहे के निक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 07:22 PM (IST)
बिना रजिस्ट्रेशन, बीमा चल रहे 14 ई-रिक्शा सीज, चौकी प्रभारी खफा
बिना रजिस्ट्रेशन, बीमा चल रहे 14 ई-रिक्शा सीज, चौकी प्रभारी खफा

जासं, फर्रुखाबाद : यात्री एवं माल कर अधिकारी (पीटीओ) ने शनिवार को रकाबगंज तिराहे के निकट ई-रिक्शा चेकिग अभियान चलाया। सहयोग में लगे नगर पालिका कर्मियों ने 19 ई-रिक्शा पकड़ लिए। उन्हें अर्रापहाड़पुर ले जाते समय पांच ई-रिक्शा लोगों ने छुड़ा लिए। कर्मचारियों को धक्का देकर नीचे उतार दिया। तिकोना पुलिस चौकी पर पानी के कंटेनर ले जा रहे ई-रिक्शा को भी पकड़ लिया। इस पर चौकी प्रभारी नाराज हो गए।

यात्री एवं माल कर अधिकारी वीके आनंद दोपहर में रकाबगंज तिराहे पर पहुंचे। चेकिग में उनके सहयोग के लिए नगरपालिका के कर्मचारी वहां पहले से मौजूद थे। पालिका कर्मचारियों ने 19 ई-रिक्शा पकड़ कर चालकों के नाम -पता नोट किए। ई-रिक्शा पर एक-एक पालिका कर्मी को बैठाकर अर्रापहाड़पुर मंडी में भेजा जा रहा था, लेकिन 14 ई-रिक्शा ही मंडी पहुंच सके। इसी बीच जानकारी मिली कि मोहल्ला खंदिया के सामने पालिका कर्मियों को धक्का देकर कुछ लोग ई-रिक्शा छीन ले गए हैं। इस पर सफाई नायक विनय को तुरंत जीप से पीछे भेजा गया, लेकिन ई-रिक्शा नहीं मिल सके। रजिस्टर में चालकों के नाम लिख रहे पालिका कर्मी भवानी शंकर ने बताया कि 19 ई-रिक्शा पकड़कर भेजे गए थे। इनमें कुछ ई-रिक्शा लोग छुड़ा ले गए। तिकोना चौकी पर पानी के दो कंटेनर लेकर जा रहे ई-रिक्शा को भी पकड़ लिया गया। इस पर चौकी प्रभारी अवधेश अवस्थी ने पालिका कर्मियों को तलब कर नाराजगी जताई। पालिका कर्मियों ने उन्हें सफाई दी कि वह पीटीओ के निर्देशन में काम कर रहे थे। पीटीओ ने बताया कि 14 ई-रिक्शा सीज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी