127 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कई बार कहने के बावजूद अभी तक 127 शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:12 PM (IST)
127 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
127 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कई बार कहने के बावजूद अभी तक 127 शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड नहीं करवाए हैं। विभाग के सख्ती दिखाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक गई है। दस नवंबर तक अगर यह लोग अभिलेख अपलोड नहीं कराते हैं तो इनकी जांच एसटीएफ करेगी। यह भी चर्चा है कि इनमें अधिकतर शिक्षक व अन्य कर्मचारी फर्जी भी निकल सकते हैं।

अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद जून में शासन ने आदेश दिए थे कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व अन्य अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। बीते दिन समीक्षा के दौरान शासन को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड की स्थिति ठीक नहीं मिली थी। इस पर शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश दिए थे कि दस नवंबर तक ऐसे लोगों के अभिलेख अपलोड करवा लें। नहीं तो एसटीएफ से जांच करवाई जाएगी। जिले में भी 127 शिक्षक व अन्य कर्मचारी हैं, जिनके अभिलेख अपलोड नहीं हुए हैं, जबकि चार माह से लगातार विभागीय अधिकारी अभिलेख अपलोड कराने को कह चुके हैं। विभाग में यह भी चर्चा है कि इनमें कई लोग ऐसे भी निकल सकते हैं, जो फर्जी तरीके से तैनात हैं। नगर क्षेत्र के एक एडेड विद्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति बिना बीएसए की अनुमति के कर दी गई है। अभी तक इस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अभिलेख भी मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं कराए गए हैं। प्रभारी बीएसए वेगीश गोयल ने बताया कि 127 शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के अभी मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी