झोपड़ियों में आग लगने से 12 घरों की गृहस्थी राख

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित गांव पंखियन की मड़ैया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:24 PM (IST)
झोपड़ियों में आग लगने से 12 घरों की गृहस्थी राख
झोपड़ियों में आग लगने से 12 घरों की गृहस्थी राख

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित गांव पंखियन की मड़ैया में अधिकांश परिवार फूस की झोपड़ियां डालकर रह रहे हैं। कुछ ने दीवार पर छप्पर डालकर गृहस्थी बसा रखी है। गुरुवार दोपहर बाद अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आसपास की झोपड़ियां भी चपेट में आ गईं। इससे 12 परिवारों का घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।

गांव पंखियन की मड़ैया कटरी धर्मपुर निवासी दीन मोहम्मद की झोपड़ी में अचानक आग लगने से तेज लपटें निकलने लगीं। हवा चलने के कारण आग आसपास की झोपड़ियों में फैल गई। जिससे घरों में मौजूद बच्चों व महिलाओं ने शोर मचाया। इस पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भागकर मौके पर आए। हैंडपंप से पानी खींचकर आग पर डालना शुरू किया। ग्रामीणों ने सर्वाधिक ध्यान आग अन्य झोपड़ियों में फैलने से रोकने पर लगाया तब तक खलील, कलील, जमाल, बिलाल, नसीम उर्फ छोटे, मुदीम, मुबीन, यासीन व नदीम के घरों का सामान जल चुका था। लोगों ने जैसे-तैसे मुबीन के घर में खड़ी बाइक को खींचकर बाहर निकाला। गांव के ही निवासी मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि जिन घरों में आग लगी वहां खाने के लिए कुछ नहीं बचा। अनाज, बिस्तर, बर्तन आदि सामान पूरी तरह जल गया। नसीम के घर में रखे 10 हजार रुपये भी जल गए। यह सभी परिवार गरीब हैं। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई, थाना पुलिस भी आ गई। तहसीलदार राजू कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही लेखपाल सुरेश दिवाकर को मौके पर भेजा गया। कुल 12 घरों में नुकसान हुआ है। देर शाम उन्होंने मौके पर जाकर पीड़ितों को राशन दिया। क्षति का आकलन कर नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी