कचहरी सीरियल ब्लास्ट मुकदमे में अब आएगा फैसला

फैजाबाद कचहरी में हुए ब्लास्ट में पांच लोगों की जान गई थी। मामले के अन्य अभियुक्त खालिद मुजाहिद की दौरान मुकदमा न्यायिक हिरासत में 2013 में मौत हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:04 AM (IST)
कचहरी सीरियल ब्लास्ट मुकदमे में अब आएगा फैसला
कचहरी सीरियल ब्लास्ट मुकदमे में अब आएगा फैसला

अयोध्या : कचहरी सीरियल ब्लास्ट मुकदमे में मंगलवार को बहस का सिलसिला पूरा हो गया। 12 साल पुराने इस मामले में जज अशोक कुमार ने फैसले के लिए 20 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है। मंडल कारागार में लगाई गई विशेष अदालत में तीनों अभियुक्त सजादुर्रहमान, तारिक कासमी व मोहम्मद अख्तर पेश हुए। सभी को अलग-अलग जेलों से लाया गया था।

अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विजय ओझा तथा एटीएस के एसपीओ अतुल कुमार ओझा, फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सूर्यभान वर्मा, केके पांडेय, अभियुक्त पक्ष की ओर से अरुण कुमार सिंह व सोएब अख्तर मौजूद थे। जमाल अहमद बीमारी के कारण पहुंच नहीं सके। 23 नवंबर 2007 को फैजाबाद कचहरी में हुए ब्लास्ट में पांच लोगों की जान गई थी। मामले के अन्य अभियुक्त खालिद मुजाहिद की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी