निगम, मुन्ना और अभिनायक पहलवान के नाम रहा कुश्ती मुकाबला

ख्यातिलब्ध पहलवानों ने अपने दांव और दमखम का प्रदर्शन कर लूटी वाहवाही. सरायरासी में आयोजित इनामी प्रतियोगिता में हुए 120 मुकाबले.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:45 PM (IST)
निगम, मुन्ना और अभिनायक पहलवान के नाम रहा कुश्ती मुकाबला
निगम, मुन्ना और अभिनायक पहलवान के नाम रहा कुश्ती मुकाबला

पूराबाजार (अयोध्या) : दशहरा पर्व पर पूराबाजार ब्लॉक की सरायरासी ग्रामसभा में आयोजित दंगल में पहलवानों का दमखम देख खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। नामी गिरामी पहलवान जब अखाड़े की मिट्टी को सिर पर लगाने के बाद हाथों में रगड़ते हुए उतरे तो खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया। मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संघर्ष से ही मुकाम तय होता है। देश में कुश्ती का भविष्य बहुत अच्छा है। कुश्ती में भारत दिन-ब-दिन आगे बढ़ रहा है। सांसद ने सरायरासी में हुए इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कुश्ती को देश का प्राचीन खेल बताया तो विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने पहलवानों के दांव और उनके जोश की सराहना की। सीआरपीएफ के कमांडेंट छोटेलाल ने सभी पहलवानों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। आयोजक प्रधान प्रतिनिधि रणधीर सिंह लल्ला ने सभी अतिथियों व पहलवानों का स्वागत किया। सुबह से देर रात्रि तक चली प्रतियोगिता में छोटे-बड़े मिला कर लगभग 120 मुकाबले हुए। अधिकतर मुकाबले बराबरी पर छूटे। लल्ला सिंह ने बताया कि तीन प्रमुख कुश्तियों में कांटे का मुकाबला हुआ। जौनपुर के निगम पहलवान और गोरखपुर के भगत पहलवान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में निगम पहलवान ने भगत पहलवान को परास्त कर 20 हजार रुपये का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। दूसरा प्रमुख मुकाबला पंजाब के मुन्ना पहलवान और वाराणसी के सुनील पहलवान के बीच हुआ। पहलवानों ने दांव पर दांव चले। आखिरकार मुन्ना पहलवान ने सुनील को चित कर 15 हजार रुपये का दूसरा पुरस्कार अपने नाम कर लिया। तीसरी प्रमुख कुश्ती कानपुर के अभिनायक पहलवान और दिल्ली के जीशान पहलवान के बीच हुई। बराबर की टक्कर के बीच अभिनायक ने जीशान को जबर्दस्त पटकनी दी और 10 हजार का पुरस्कार जीत लिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने कहा कि कुश्ती हमारा सनातन खेल है। इसका उल्लेख रामायण एवं महाभारत में मिलता है। राष्ट्रीय पहलवान बाबा घनश्याम दास, भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश पांडेय बादल, प्रांतीय शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह, अवधेश सिंह मुन्ना, क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह काका, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवबचन सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजमणि यादव, प्रधान रामू यादव, डॉ. विश्वजीत सिंह, ठाकुर भगत सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन अनिल सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी