लंबी इंतजारी के बाद जिला ओडीएफ घोषित

फैजाबाद : लंबी इंतजारी के बाद जिला खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया। एलान के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:07 AM (IST)
लंबी इंतजारी के बाद जिला ओडीएफ घोषित
लंबी इंतजारी के बाद जिला ओडीएफ घोषित

फैजाबाद : लंबी इंतजारी के बाद जिला खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया। एलान के लिए चुना गया विश्व शौचालय दिवस को। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त मनोज मिश्र एवं जिलाधिकारी, डॉ. अनिलकुमार ने बेसलाइन डाटा- 2012 के आधार पर ओडीएफ होने का प्रमाणपत्र दिखाया। इसे भारत सरकार को भेजा जाएगा। कमिश्नर ने कहाकि विश्व शौचालय दिवस के दिन जिले को ओडीएफ घोषित किया गया। उन्होंने कहाकि किसी कार्य को पूरा करने में पूर्ण सफलता तभी मिलती है, जब हम उस कामयाबी को समझदारी से बनाए रखें।

जिलाधिकारी ने उन ग्राम प्रधानों की सराहना की, जिनके यहां निरीक्षण करने पर कोई कमी नहीं मिली। शौचालय के साथ-साथ साफ-सफाई भी मिली। उन्होंने कहाकि सामूहिक रूप से साफ-सफाई की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सुरसागर संस्थान लखनऊ की शिप्रा चंद्रा ने अपने सहयोगियों के साथ मंच पर शौचालय बनवाने को लेकर पति-पत्नी के बीच होने वाली नोंक-झोंक की सजीव प्रस्तुति की। सर्वांगीण विकास सेवा एकेडमी जौनपुर के बृजेश पांडेय ने देशभक्ति गीत और विजय यादव व उनकी टीम ने फरुवाही लोकगीत की प्रस्तुति की। ग्राम प्रधान अशोककुमार, डॉ.रामप्रताप, मालवेंद्र, दुर्गेश सोनी ने संबोधित किया। संचालन शोभा गुप्ता ने किया।

परियोजना निदेशक अश्वनीकुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डीपीआरओ सत्यप्रकाश ¨सह, जिला समन्वयक दीपककुमार सेन, राकेश कुमार ¨सह, अविरल पाठक, राहुल, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खंड प्रेरक कपिल ¨सह, प्रशांत कुमार, प्रधानगण, पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी