कृषि गोदामों पर पहुंचा गेहूं बीज

रबी सीजन के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित राजकीय बीज गोदामों पर गेहूं बीज पहुंच गया है। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह के अनुसार कृषि निदेशालय से निर्धारित लक्ष्य 4692 क्विटल के सापेक्ष 2408 क्विटल की उठान कर बीज गोदामों पर पहुंचाया जा चुका है.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 10:57 PM (IST)
कृषि गोदामों पर पहुंचा गेहूं बीज
कृषि गोदामों पर पहुंचा गेहूं बीज

अयोध्या: रबी सीजन के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित राजकीय बीज गोदामों पर गेहूं बीज पहुंच गया है। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह के अनुसार कृषि निदेशालय से निर्धारित लक्ष्य 4692 क्विटल के सापेक्ष 2408 क्विटल की उठान कर बीज गोदामों पर पहुंचाया जा चुका है। प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किसानों को गेहूं बीज अनुदान पर मिलेगा। प्रभारी बफर गोदाम निरीक्षक इंद्रदवन यादव के अनुसार गेहूं, चना, राई, सरसों, मसूर व चना का बीज 50 फीसद अनुदान पर मिलेगा। अनुदान का भुगतान किसानों को बैंक खाते में होगा। गेहूं बीज में एचडी-3059 व एचडी-2967 उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी