रुक-रुक कर होती रही बारिश, दो दिन और बरसेंगे बादल

रविवार को रुक-रुक कर बरसात का सिलसिला चलता रहा। दिन में कुछ देर के लिए धूप भी निकली। सोमवार व मंगलवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 10:47 PM (IST)
रुक-रुक कर होती रही बारिश, दो दिन और बरसेंगे बादल
रुक-रुक कर होती रही बारिश, दो दिन और बरसेंगे बादल

अयोध्या: रविवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही। दिन में कुछ देर के लिए धूप भी निकली। सोमवार व मंगलवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून सक्रिय है। सोमवार व मंगलवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। रविवार को करीब 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शनिवार को भीषण उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था। रविवार को सुबह, दोपहर और शाम के समय बरसात हुई, हालांकि दिन में कुछ देर के लिए धूप निकलने से वातावरण में उमस भी घुल गई। इस वजह से दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ा। नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून पूरी तरह सक्रिय है। इसलिए सोमवार और मंगलवार को भी 20 से 25 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। रविवार को अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम आ‌र्द्रता 92 व न्यूनतम 73 फीसद रही।

chat bot
आपका साथी