जिला चिकित्सालय में ओपीडी शुरू होने का इंतजार

जिला चिकित्सालय की नियमित ओपीडी अभी शुरू नहीं हो सकी। मरीजों को निजी चिकित्सालयों का रुख करना पड़ रहा है। चिकित्सालय प्रशासन को नियमित ओपीडी शुरू करने के लिए शासन के निर्देशों का इंतजार है.

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 12:48 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:06 AM (IST)
जिला चिकित्सालय में ओपीडी शुरू होने का इंतजार
जिला चिकित्सालय में ओपीडी शुरू होने का इंतजार

अयोध्या: जिला चिकित्सालय की नियमित ओपीडी अभी शुरू नहीं हो सकी। मरीजों को निजी चिकित्सालयों का रुख करना पड़ रहा है। चिकित्सालय प्रशासन को नियमित ओपीडी शुरू करने के लिए शासन के निर्देशों का इंतजार है। वहीं मौजूदा समय में सिर्फ फ्लू व इमरजेंसी ओपीडी ही संचालित है। जिला चिकित्सालय की नियमित ओपीडी लॉकडाउन के समय मार्च माह से ही बंद है। ऐसे में तमाम रोगियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिन मरीजों इलाज पहले से जिला चिकित्सालय से चल रहा था, उन्हें भी अब मजबूरन निजी चिकित्सालयों का रुख करना पड़ रहा है। हालांकि अब ऑपरेशन वाले मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है।सीएमएस डॉ. एके राय का कहना है कि नियमित ओपीडी शुरू करने के लिए अभी शासन से निर्देश नहीं मिला है। शासन से निर्देश मिलने पर ओपीडी शुरू की जाएगी। आपातकालीन सेवाएं सुचारु ढंग से संचालित है।

chat bot
आपका साथी