टीमों की निगरानी में गांव, 15 हजार से ज्यादा ड्रग किटे उपलब्ध

हर गांव में गठित की गई है निगरानी समिति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:12 AM (IST)
टीमों की निगरानी में गांव, 15 हजार से ज्यादा ड्रग किटे उपलब्ध
टीमों की निगरानी में गांव, 15 हजार से ज्यादा ड्रग किटे उपलब्ध

अयोध्या: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। जहां एक ओर गांवों में निगरानी समितियों का गठन किया गया है तो हीं दूसरी ओर दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही अस्पतालों को भी तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने यह योजना भी बनाई है कि आवश्यकता पड़ने पर निजी चिकित्सालयों को भी कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया जाएगा। हालांकि, मौजूदा समय में नए संक्रमितों की संख्या में खासी कमी आ गई है।

एक जुलाई से जिले में 28 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि बीते पांच दिनों में सिर्फ एक व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया। कोरोना की रोकथाम के लिए हर गांव में निगरानी समितियों का गठन किया गया है। जिले में 794 गांव हैं और इतनी ही निगरानी समितियां, जिनके जरिए बाहर से आने वालों व संक्रमितों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही आशा बहुओं को दवाओं की किट उपलब्ध कराई गई है, जिससे ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों को घर पर ही दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। मौजूदा समय में जिले में 15964 आशा ड्रग किट उपलब्ध हैं। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में 49 रेमडेसिविर भी उपलब्ध हैं। हालांकि, कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में खासी कमी आने से इसके इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं पड़ी। जिले में अब एक भी कोरोना संक्रमित हॉस्पिटल में भर्ती नहीं है। सात चिकित्सालयों में उपलब्ध चार बेड कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए तैयार किए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयार किया जा रहा है।

-------------

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं।

डॉ. अजय राजा

मुख्य चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी