कुलपति प्रो.संधू का एक वर्ष का कार्यकाल रहा बेमिसाल

संसू, अयोध्या :नरेन्द्र देव कृशि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय के 15वें नियमित कुलपति प्रो0 जे0एस0 सन्धू के कार्यकाल का प्रथम वर्श उनके लिये व्यक्तिगत व विष्वविद्यालय के लिये उपलब्धियों भरा रहा। प्रो0 जे0एस0 सन्धू ने दिनांक 20 फरवरी, 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:00 AM (IST)
कुलपति प्रो.संधू का एक वर्ष का कार्यकाल रहा बेमिसाल
कुलपति प्रो.संधू का एक वर्ष का कार्यकाल रहा बेमिसाल

अयोध्या : नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेएस संधू का एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा। प्रो. संधू ने गत वर्ष फरवरी में कार्यभार ग्रहण किया था। संकल्प शक्ति से प्रो.संधू ने वो कर दिखाया, जिसकी लोग अपेक्षा कर रहे थे। कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ का संचालन तथा पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के लिए स्वीकृत शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर पठन-पाठन शुरू कराना उनकी उपलब्धि रही।

नए सृजित कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए स्वीकृत पदों पर तैनाती की। नैक ग्रे¨डग को हासिल करने के लिए कई निर्धारित अर्हता पूरी कर ली है। कुलपति प्रो. जेएस संधू की अगुवाई में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग भी हुई है। वीसी की कार्यकुशलता का नतीजा है कि कई नई परियोजनाओं को संस्तुति मिली है। इसे पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन पोटैटो स्थापित किए जाने का निर्णय हो चुका है। सौर ऊर्जा व परिसर को वाई-फाई से लैस किया जाएगा। सौर ऊर्जा से विद्युत सप्लाई के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है।

प्रो. संधू ने दशकों से लंबित शिक्षकों व वैज्ञानिकों के असेसमेंट का कार्य कर विश्वविद्यालय की कार्य संस्कृति को सुधारने की कोशिश की। एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कुलपति ने कहा कि चुनौतियां अभी कम नहीं है। कर्मियों में विवि के प्रति उनकी जिम्मेदारी का भाव जगाना होगा। कहा कि उनका मकसद देश के 10 कृषि विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लाना है। इसके अंतर्गत शोध, शिक्षा व प्रसार की उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ कम से कम विश्वविद्यालय क्षेत्र के तहत वाले किसानों की आय को दोगुनी करना है।

chat bot
आपका साथी