31 तक भर सकते हैं यूपी कैटेट के आवेदन पत्र

अयोध्या उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गई। प्रदेश के चार राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि व संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली यूपी कैटेट के ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च की शाम छह बजे तक भरे जा सकेंगे। इस वर्ष यह प्रवेश परीक्षा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर करा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 06:01 AM (IST)
31 तक भर सकते हैं यूपी कैटेट के आवेदन पत्र
31 तक भर सकते हैं यूपी कैटेट के आवेदन पत्र

अयोध्या : उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गई। प्रदेश के चार राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि व संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली यूपी कैटेट के ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च की शाम छह बजे तक भरे जा सकेंगे। इस वर्ष यह प्रवेश परीक्षा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर करा रहा है। आगामी 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन के बाद एक अप्रैल तक ऑनलाइन शुल्क जमा किया जा सकेगा। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलसचिव प्रो. पीके सिंह ने बताया कि दो से छह अप्रैल तक आवेदन पत्रों में संशोधन किया जा सकता है। आगामी एक मई को आवेदनकर्ता अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 14 मई को, परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 15 मई को तथा पीएचडी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 16 मई को होगी।

chat bot
आपका साथी