कक्ष निरीक्षकों का टोटा बरकरार, दस स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी गैरहाजिर

अयोध्या यूपी बोर्ड परीक्षा अंतर्गत शनिवार को भी कक्ष निरीक्षकों का टोटा बरकरार रहा। अलग अलग केंद्रों पर दस स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नदारद रहे। कई परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की कमी परिषदीय विद्यालयों ने पूरी की। अभी भी 50 फीसद कक्ष निरीक्षक गैरहाजिर हैं। अयोध्या में 2841 परीक्षार्थी गैरहाजिर मिले। पहली पाली की हाईस्कूल अंग्रेजी एवं इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान तथा दूसरी पाली में इंटर की गृहविज्ञान व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार विषयों की परीक्षा सम्पन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 11:13 PM (IST)
कक्ष निरीक्षकों का टोटा बरकरार, दस स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी गैरहाजिर
कक्ष निरीक्षकों का टोटा बरकरार, दस स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी गैरहाजिर

अयोध्या: यूपी बोर्ड परीक्षा अंतर्गत शनिवार को भी कक्ष निरीक्षकों का टोटा बरकरार रहा। अलग अलग केंद्रों पर दस स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नदारद रहे। कई परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की कमी परिषदीय विद्यालयों ने पूरी की। अभी भी 50 फीसद कक्ष निरीक्षक गैरहाजिर हैं। अयोध्या में 2841 परीक्षार्थी गैरहाजिर मिले।

पहली पाली की हाईस्कूल अंग्रेजी एवं इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान तथा दूसरी पाली में इंटर की गृहविज्ञान, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार विषयों की परीक्षा सम्पन्न हुई। संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने दल बल के साथ चंद्रबली सिंह इंटर कॉलेज सिरसिडा, बच्चू लाल इंटर कॉलेज पूराबाजार, रामबली नेशनल इंटर कॉलेज गोशाईंगंज का निरीक्षण किया। वे बाद में अंबेडकरनगर के जेडीजेबी कॉलेज, राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कालेज खेमापुर का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा कक्ष को देखा। दूसरी ओर अयोध्या के पर्यवेक्षक निदेशक मध्याह्न भोजन उदयभान ने सोहावल के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा। जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान के अलावा तीन सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। पर अभी तक एक भी नकलची हाथ नहीं लग सके। प्रेस सेल प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि अयोध्या मंडल में 12 हजार आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी