एक केंद्र व्यवस्थापक पर गाज, दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट गैरहाजिर

गुरुवार को संपन्न हुई बोर्ड परीक्षा में कुल नौ सौ परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। बीकापुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक को बदल कर यहां राजकीय हाईस्कूल पूरे नंदा तिवारी बीकापुर के प्रधानाध्यापक घनश्याम वर्मा को नया केंद्र व्यवस्थापक बना दिया गया है। हटाए गए केंद्रव्यवस्थापक पर लापरवाही बरतने का आरोप है। रुदौली संवादसूत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:04 AM (IST)
एक केंद्र व्यवस्थापक पर गाज, दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट गैरहाजिर
एक केंद्र व्यवस्थापक पर गाज, दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट गैरहाजिर

अयोध्या: गुरुवार को संपन्न हुई बोर्ड परीक्षा में कुल नौ सौ परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। बीकापुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज केंद्र के व्यवस्थापक को बदल कर यहां राजकीय हाईस्कूल पूरे नंदा तिवारी बीकापुर के प्रधानाध्यापक घनश्याम वर्मा को नया केंद्र व्यवस्थापक बना दिया गया है। हटाए गए केंद्र व्यवस्थापक पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

रुदौली संवादसूत्र के अनुसार उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने सुबह की पाली में हिदू इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सतनामी विद्यापीठ शुक्लापुर व हंस इंटर कॉलेज रौजागांव में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर परीक्षा की शुचिता को परखा और सीसीटीवी का निरीक्षण किया। जीजीआईसी में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव व सत्यनामी विद्यापीठ शुक्लापुर में विजय प्रियदर्शी अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने गैरहाजिर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। एसडीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी